'ममता बनर्जी मेरी आदर्श, सोनिया या राहुल गांधी से कोई शिकायत नहीं', TMC जॉइन करने के बाद बोलीं सुष्मिता देव

असम से पूर्व सांसद सुष्मिता देव (sushmita dev) ने 15 अगस्त को कांग्रेस से इस्तीफा दिया था. इसके बाद 16 अगस्त को उन्होंने TMC जॉइन कर ली.

Advertisement
सुष्मिता देव TMC में शामिल हुई हैं सुष्मिता देव TMC में शामिल हुई हैं

कुमार कुणाल / मौसमी सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST
  • सुष्मिता देव ने ममता बनर्जी को अपना आदर्श बताया है
  • सुष्मिता देव ने कांग्रेस छोड़ TMC का दामन थामा था

कांग्रेस छोड़कर तृणमूल कांग्रेस का दामन थामने वालीं सुष्मिता देव (sushmita dev) ने कहा है कि उन्हें सोनिया गांधी या राहुल गांधी से कोई शिकायत नहीं है. लेकिन उन्हें लगता है कि TMC एक उत्कृष्ट मंच है. सुष्मिता ने राहुल गांधी और TMC के अभिषेक बनर्जी की तुलना को भी गलत बताया है.

असम से पूर्व सांसद सुष्मिता देव ने 15 अगस्त को कांग्रेस से इस्तीफा दिया था. इसके बाद 16 अगस्त को उन्होंने TMC जॉइन कर ली. बता दें सुष्मिता के इस्तीफे के बाद कांग्रेस पार्टी ने नीता डिसूजा को ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है.

Advertisement

सुष्मिता देव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ममता बनर्जी की जमकर तारीफ की. वह बोलीं, 'ममता दीदी मेरी आदर्श हैं और मुझे पार्टी में लेने के लिए मैं उनका शुक्रिया करती हूं. ममता बनर्जी के नेतृत्व में मैं उनको और मजबूत करने का काम करूंगी. मुझे ममता दीदी पर पूरा भरोसा है. ममता बनर्जी के साथ मेरा रिश्ता राजनीतिक नहीं, पारिवारिक है. मेरे परिवार की तीन पीढ़ी कांग्रेस से जुड़ी रहीं लेकिन मेरे पिता और ममता बनर्जी पुराने सहयोगी हैं.'

सुष्मिता देव ने आगे कहा कि मुझे लगता है सोनिया गांधी मुझे आगे बढ़ने का आशीर्वाद देंगी. वह बोलीं, 'मुझे सोनिया गांधी से जो कहना था, वह मैंने पत्र में कह दिया है. मुझे नहीं लगता कि मेरा फैसला विरोधाभासी है. यह लोगों के हित में है, आगे भविष्य में आपको यह समझ आएगा.' वह बोलीं मुझे कांग्रेस ने जो भी भूमिका दी, उसके साथ मैंने न्याय करने की पूरी कोशिश की. उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी और अभिषेक बनर्जी की तुलना ठीक नहीं है. अगर दोनों साथ आ गए तो जादू सा हो जाएगा.

Advertisement

गलत थीं बीजेपी में शामिल होने की अटकलें - सुष्मिता देव

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुष्मिता देव ने कहा, 'मैंने अपना इस्तीफा कांग्रेस की अध्यक्ष को भेजा था. जब मेरे कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने की बात चली तो लोगों को लगा कि मैं बीजेपी में शामिल होंगी. लेकिन मैं अपनी विचारधारा के साथ समझौता करने के लिए तैयार नहीं थी. बीजेपी में शामिल होने की अटकलें गलत थी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement