राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की सांसद सुप्रिया सुले के नेतृत्व में अन्य विपक्षी दलों के सांसदों ने आज लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से मुलाकात की. उन्होंने दादरा और नगर हवेली के दिवंगत निर्दलीय सांसद मोहन डेलकर द्वारा स्थानीय प्रशासन के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच संसद की विशेषाधिकार समिति (प्रिवलेज कमेटी) से कराने की मांग की.
तृणमूल, शिवसेना, कांग्रेस, सपा, बसपा सब पहुंचे
सुप्रिया सुले के साथ कांग्रेस, शिवसेना, तृणमूल कांग्रेस, सपा और बसपा ने भी मोहन डेलकर के आरोपों की जांच प्रिवलेज कमेटी से कराने की मांग रखी.
लोकसभा में भी उठा डेलकर की मौत का मुद्दा
लोकसभा की कार्यवाही के दौरान आज मोहन डेलकर की मौत का मुद्दा भी उठा. शिवसेना के सांसद विनायक राउत ने मोहन डेलकर के आत्महत्या करने से पहले लिखे आखिरी खत का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि उनके गुजराती में लिखे खत से पता चलता है कि सरकारी अधिकारियों ने उन्हें कितना प्रताड़ित किया कि उन्हें खुदकुशी करनी पड़ेगी. इसके अलावा जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने भी सदन में डेलकर की मौत की जांच की मांग रखी.
हार्दिक पटेल का ट्वीट
इस बीच गुजरात के नेता हार्दिक पटेल ने डेलकर की मौत को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा सरकार के प्रमुख व्यक्ति दादरा और नगर हवेली के प्रशासक को गुजरात के नए सीएम बनाने की रणनीति बना रहे थे, लेकिन अचानक सांसद मोहन डेलकर की खुदख़ुशी के मामले में दादरा और नगर हवेली के प्रशासक का नाम भी जोड़ दिया है. अच्छा हुआ महाराष्ट्र सरकार ने जाँच के आदेश दिए, कुछ तो मिलेगा.’’
पुलिस ने दर्ज किया मामला
सांसद मोहन डेलकर की मौत के मामले में मुंबई पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने को लेकर FIR दर्ज की है. डेलकर के सुसाइड नोट में कई लोगों के नाम हैं. हालांकि पुलिस ने मामले में अभी आरोपियों के नाम तय नहीं किए हैं. यह प्राथमिकी मरीन ड्राइव थाने में दर्ज की गई है. दक्षिण मुंबई के एक होटल में डेलकर मृत पाए गए थे. उनके कमरे से 15 पन्नों का एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.
ये भी पढ़ें:
साहिल जोशी