'यूपी में का बा' फेम लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को यूपी पुलिस ने मंगलवार को नोटिस भेजा है. समाजवादी पार्टी ने इस मामले में यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधा है. सपा ने कहा है कि BJP सरकार को आईना दिखाने वाली लोकगायिका नेहा सिंह राठौर को पुलिस का नोटिस भेजा गया है. निश्चित ही BJP सरकार का चेहरा बदसूरत, क्रूर और वहशी है. इसलिए ये सरकार आईने से डरती है और आईना दिखाने वालों को नोटिस-जेल भेजती है.
दरअसल, यूपी पुलिस ने लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को नोटिस भेजा है. उनके खिलाफ आरोप है कि उन्होंने 'का बा सीजन-2' वीडियो के जरिये समाज में वैमनस्य फैलाने का काम किया है. यह गाना हाल ही में उन्होंने कानपुर के अग्निकांड को मुद्दा बनाते हुए गाया था. इस नोटिस में उनसे सात सवाल किए गए हैं, जिनका स्पष्टीकरण तीन दिन में देने के लिए कहा गया है.
अखिलेश बोले- अगली बार भाजपा बाहर बा
सपा ने साधा निशाना
सपा ने ट्वीट कर कहा, ''कुछ दिन पहले ब्राह्मण मां बेटी को बुलडोजर से कुचलवाने-जिंदा जला देने वाली BJP शासित सरकार ने कल विधानसभा में पत्रकारों को पिटवाया और सपा विधायकों के साथ मार्शलों के माध्यम से हाथापाई ,अभद्रता करवाई. आज लोकगायिका के घर पुलिस भेजना और नोटिस दिलवाना इस सरकार का असली कुरूप चेहरा है.''
सपा ने कहा, ''लेकिन ऐसी तानाशाही और क्रूरता करने वाली BJP सरकार ये समझ ले कि अगर ये सब करके वो आवाज उठाने वालों को डरा धमका या दबा लेगी तो ये सरकार की गलतफहमी है. हम माफी 'वीर' नहीं बल्कि गांधी की अहिंसा में विश्वास रखने वाले लोहिया के लोग हैं. हम इस BJP सरकार के कुकृत्यों का पुरजोर विरोध करेंगे.''
क्या है मामला?
नेहा सिंह राठौर ने 'यूपी में का बा सीजन 2' में कहा था, ''बाबा के दरबार में घर बार ढह रहे हैं, मां-बेटी को आग में झोंका जा रहा है. नेहा ने अपने अंदाज में गाना गाते हुए कहा कि "बुलडोजर से दीक्षित परिवार को रौंदा जा रहा है. यूपी में का बा बाबा की डीएम तो बड़ी रंगबाज बा, कानपुर देहात में ले आई राम राज बा. बुलडोजर से रौंदते दीक्षित के घर बार बा. यही बुलडोजर पर बाबा के नाज बा." इसके साथ अधिकारियों और लोकतंत्र पर सवाल खड़े करते हुए नेहा ने योगी सरकार पर भी निशाना साधा था.
aajtak.in