मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे नेताओं की बयानबाजी तीखी होती जा रही है. सूबे के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के विधायक पुत्र जयवर्द्धन सिंह की बयानबाजी के बीच अब 'राक्षस' की एंट्री हो गई है.
कांग्रेस विधायक जयवर्द्धन सिंह ने एक चुनावी सभा में कहा, हमें काम से और भाईचारे से मतलब है. डरना हो तो राक्षस से डरो. हम तो मनुष्य हैं. भगवान राम के सेवक हैं. कभी भी हमारे मन में रावण की सोच नहीं रहती. केवल राम की सोच रहती है. हमने कभी भी तोड़ने की नहीं, बल्कि जोड़ने की राजनीति की है. देखें Video:-
इसके पलटवार में पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने गुना जिले की राघोगढ़ विधानसभा यानी जयवर्द्धन सिंह के क्षेत्र में मंच से बयान देते हुए कहा, मैंने अब तक बहुत सज्जनता दिखाई है. राक्षसों से निपटने के लिए अब अग्निबाण का प्रयोग करना पड़ेगा. अब वे किसी को नहीं छोड़ेंगे. सिसोदिया ने चुनौती देते हुए कहा, 'किसमें कितना दम है...आ जाओ सामने.'
महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि उनके अंदर की आग दोबारा प्रज्ज्वलित हो गई है. अब राघोगढ़ में वे खुली लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं. मंत्री ने कहा कि राजा राम और सीता के ऊपर भी आरोप लगे थे. जिनका चरित्र होता है, आरोप उन पर लगते हैं. Video:-
अब तक विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान नहीं हुआ है. लेकिन नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज़ हो गई है. पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने पहली बार सीधे तौर पर राघोगढ़ विधानसभा की घेराबंदी करने की बात कही है.
शिवराज सरकार में मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का समर्थक माना जाता है. ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह के बीच पुरानी अदावत है. राघोगढ़ की घेराबंदी करने के लिए मंत्री सिसोदिया ने कमर कस ली है.
विकास दीक्षित