दिग्विजय के बयान पर विवाद, रविशंकर प्रसाद बोले- चुप रहने का समय खत्म, अपना रुख साफ करे कांग्रेस

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या सत्ता में आने के बाद उनकी पार्टी आर्टिकल 370 पर विचार करेगी? रविशंकर प्रसाद ने कहा कि चुप रहने का समय खत्म हो गया है, कांग्रेस को जवाब देना चाहिए.

Advertisement
भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद. (फाइल फोटो) भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2021,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST
  • दिग्विजय सिंह के बयान पर घिरी कांग्रेस
  • रविशंकर प्रसाद बोले- चुप रहने का समय खत्म
  • शीर्ष कांग्रेस से बयान जारी करने की मांग

बीजेपी के सीनियर नेता और  केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने रविवार को दिग्विजय सिंह के आर्टिकल 370 को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस से सवाल पूछा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या सत्ता में आने के बाद उनकी पार्टी आर्टिकल 370 पर विचार करेगी? रविशंकर प्रसाद ने कहा कि चुप रहने का समय खत्म हो गया है, कांग्रेस को जवाब देना चाहिए.

Advertisement

दरअसल, बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का एक ऑडियो जारी किया है, जिसमें दावा किया है कि उन्होंने क्लब हाउस चैट के दौरान पाकिस्तान के पत्रकार से कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार की आती है तो अनुच्छेद 370 पर दोबारा विचार किया जाएगा.

इस बयान को लेकर रविशंकर प्रसाद ने ट्विटर पर लिखा है, इस मसले पर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की चुप्पी को एक दिन से ज्यादा हो चुके हैं. क्या कांग्रेस फिर से आर्टिकल 370 लागू करना चाहती है जैसा दिग्विजय सिंह ने इशारा किया है? चुप रहने का समय खत्म हो गया है, कांग्रेस को अपना रुख साफ करना चाहिए.

इस चैट में दिग्विजय कहते सुनाई दे रहे हैं, "जब उन्होंने कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाया तो वहां लोकतंत्र नहीं था. वहां इंसानियत भी नहीं थी, क्योंकि सभी को जेल में बंद कर दिया गया था. कश्मीरियत वहां के सेक्युलरिज्म का हिस्सा है, क्योंकि मुस्लिम बहुल राज्य का राजा हिंदू था और दोनों साथ मिलकर काम किया करते थे. यहां तक कि कश्मीर में कश्मीरी पंडितों को सरकारी नौकरी में आरक्षण दिया गया था. ऐसे में आर्टिकल 370 को हटाने का फैसला बेहद दुखद था और कांग्रेस जब सत्ता में आएगी तो 370 हटाने के फैसले पर दोबारा विचार करेगी."

Advertisement

इसपर भी क्लिक करें- सोपोर आतंकी हमले पर बोलीं महबूबा मुफ्ती- दिल्ली की बंदूक से नहीं निकलेगा हल

प्रसाद ने ट्विटर पर कहा कि जिस रफ्तार से जम्मू-कश्मीर  और लद्दाख के अंदरुनी इलाकों में वैक्सीनेशन हो रहा है, यह अच्छे शासन और लोगों के समर्थन का सबूत है. इस मसले को लेकर बीजेपी कांग्रेस की प्रमुख सोनिया गांधी और राहुल गांधी से बयान की मांग कर रहे हैं. बीजेपी का दावा है कि दिग्विजय सिंह ने जिस शख्स से ये बातें कहीं वो पाकिस्तानी पत्रकार है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement