जम्मू-कश्मीर के सोपोर में शनिवार को हुए आतंकी हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए जबकि तीन नागरिकों की मौत हो गई है. इस हमले की निंदा करते हुए जम्मू-कश्मीर की पू्र्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि समस्या का हल न दिल्ली की बंदूक से होगा और न ही जो वहां के जवानों ने बंदूक उठाई है उससे हल होगा.
आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मु्फ्ती ने कहा कि हम तो ऐसे हमलों का विरोध करते हैं. ऐसा नहीं होना चाहिए. इससे जम्मू-कश्मीर का मसला हल नहीं होगा. न दिल्ली की बंदूक से होगा और न ही जो यहां के जवानों ने बंदूक उठाई है उससे हल होगा.
उन्होंने कहा कि इससे मसला और बिगड़ता है. इससे जम्मू-कश्मीर के लोग बदनाम हो जाते हैं. दहशतगर्दी के नाम पर फिर और यहां ताकत का इस्तेमाल किया जाता है. उन्होंने कहा कि मैं समझती हूं कि हर मसले का हल बातचीत है.
इसे भी क्लिक करें --- क्लबहाउस चैट पर विवाद के बाद दिग्विजय सिंह की सफाई, बीजेपी ने राहुल को बताया 'सरगना'
यह कायराना कृत्यः LG सिन्हा
आतंकी हमले की निंदा करते हुए जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि हिंसा करने वाले इंसानियत के दुश्मन हैं. इस तरह का घिनौना और कायराना कृत्य बख्शा नहीं जाएगा.
Strongly condemn the terror attack on civilians and security personnel at Sopore, Baramulla. My sincere condolences to the families who have lost their loved ones in this attack. Praying for the early recovery of injured.
— Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) June 12, 2021
उपराज्यपाल ने कहा कि सोपोर में नागरिकों और सुरक्षाकर्मियों पर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं. इस हमले में अपनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं.
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के सोपोर के अरमापोरा इलाके में नाके के पास आतंकियों ने आज पुलिस और CRPF की संयुक्त टीम पर हमला कर दिया जिसमें अब तक 5 लोगों की मौत हो गई. आतंकी हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हुए तो तीन अन्य नागरिकों की मौत हो गई.