मॉनसून सत्र: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मिले पीएम मोदी, सोनिया गांधी भी थीं मौजूद

मुलाकात लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के कक्ष में हुई है. इस मुलाकात में कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी भी पहुंचे.

Advertisement
लोकसभा स्पीकर से मिलने पहुंचे पीएम मोदी, सोनिया गांधी लोकसभा स्पीकर से मिलने पहुंचे पीएम मोदी, सोनिया गांधी

अशोक सिंघल

  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST
  • मॉनसून सत्र स्थगित होने के बाद लोकसभा स्पीकर से मिले पीएम मोदी
  • सोनिया गांधी समेत अन्य विपक्षी दल भी स्पीकर से मिले

लोकसभा का मॉनसून सत्र आज समाप्त हो गया है. मॉनसून सत्र के समापन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की मुलाकात हुई. ये मुलाकात लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के कक्ष में हुई है. इस मुलाकात में कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी भी पहुंचे.

इनके अलावा तृणमूल कांग्रेस, अकाली दल, वाईएसआरसीपी, बीजू जनता दल समेत कई विपक्षी दलों के नेता भी स्पीकर ओम बिरला से मिलने पहुंचे. 

Advertisement

लोकसभा स्पीकर ने क्या कहा

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी दलों के नेताओं से आग्रह किया कि भविष्य में सदन में चर्चा और संवाद को प्रोत्साहित किया जाए. उन्होंने कहा कि चर्चा और संवाद से ही जनता का कल्याण होगा.

ओम बिरला ने कहा कि जिस ढंग से इस बार कुछ सांसदों ने व्यवहार किया वह ठीक नहीं था. संसद की मर्यादा बनी रहनी चाहिए. सभी पार्टियों को इस पर सोचना चाहिए, क्योंकि जनता चुन करके भेजती है तो जनता के मुद्दे यहां उठाने चाहिए.

राहुल गांधी के बयान पर भी दिया जवाब

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर ओम बिरला ने कहा कि मैं सभी को बोलने का मौका देता हूं. चाहे कोई भी क्यों ना हो. मैं तो सदन को कई बार देर तक चलाता हूं ताकि सभी लोग बोलें, लेकिन सदन ही नहीं चलने देंगे तो कैसे होगा.

Advertisement

ओम बिरला ने कहा कि मैंने बहुत कोशिश की कि सदन सुचारू रूप से चले, सब लोग अपनी अपनी बात रखें. राज्यसभा में हुई घटना पर ओम बिरला का कहना है कि हालांकि मैं दूसरे सदन के बारे में टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं लेकिन मैं इतना कहना चाहता हूं कि कोई भी सभापति होगा वह जरूर व्यथित होगा अगर सदन ठीक से नहीं चलेगा. अगर सांसद संसद की मर्यादा नहीं रखेंगे तो कोई भी व्यथित होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement