लोकसभा का मॉनसून सत्र आज समाप्त हो गया है. मॉनसून सत्र के समापन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की मुलाकात हुई. ये मुलाकात लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के कक्ष में हुई है. इस मुलाकात में कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी भी पहुंचे.
इनके अलावा तृणमूल कांग्रेस, अकाली दल, वाईएसआरसीपी, बीजू जनता दल समेत कई विपक्षी दलों के नेता भी स्पीकर ओम बिरला से मिलने पहुंचे.
लोकसभा स्पीकर ने क्या कहा
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी दलों के नेताओं से आग्रह किया कि भविष्य में सदन में चर्चा और संवाद को प्रोत्साहित किया जाए. उन्होंने कहा कि चर्चा और संवाद से ही जनता का कल्याण होगा.
ओम बिरला ने कहा कि जिस ढंग से इस बार कुछ सांसदों ने व्यवहार किया वह ठीक नहीं था. संसद की मर्यादा बनी रहनी चाहिए. सभी पार्टियों को इस पर सोचना चाहिए, क्योंकि जनता चुन करके भेजती है तो जनता के मुद्दे यहां उठाने चाहिए.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर ओम बिरला ने कहा कि मैं सभी को बोलने का मौका देता हूं. चाहे कोई भी क्यों ना हो. मैं तो सदन को कई बार देर तक चलाता हूं ताकि सभी लोग बोलें, लेकिन सदन ही नहीं चलने देंगे तो कैसे होगा.
ओम बिरला ने कहा कि मैंने बहुत कोशिश की कि सदन सुचारू रूप से चले, सब लोग अपनी अपनी बात रखें. राज्यसभा में हुई घटना पर ओम बिरला का कहना है कि हालांकि मैं दूसरे सदन के बारे में टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं लेकिन मैं इतना कहना चाहता हूं कि कोई भी सभापति होगा वह जरूर व्यथित होगा अगर सदन ठीक से नहीं चलेगा. अगर सांसद संसद की मर्यादा नहीं रखेंगे तो कोई भी व्यथित होगा.
अशोक सिंघल