मणिपुर के लिए कौन जिम्मेदार, क्या होना चाहिए केंद्र सरकार का अगला कदम?

आजतक ने मणिपुर के मुद्दे पर देश की जनता का मूड जानना चाहा. यह इंडिया टुडे सी-वोटर का सर्वे है जो कि 15 जुलाई से 14 अगस्त तक देश की सभी 543 लोकसभा क्षेत्रों में किया गया. सर्वे के दौरान हमने जनता के सवाल किया कि मणिपुर की हिंसा के लिए कौन जिम्मेदार है? पढ़ें लोगों ने क्या जवाब दिया.

Advertisement
मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदायों के बीच हिंसा छिड़ी हुई है मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदायों के बीच हिंसा छिड़ी हुई है

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

पिछले तीन महीनों में पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर में हिंसा के कई मामले सामने आए. ऐसे में आजतक ने मणिपुर के मुद्दे पर देश की जनता का मूड जानना चाहा.  यह इंडिया टुडे सी-वोटर का सर्वे है जो कि 15 जुलाई से 14 अगस्त तक देश की सभी 543 लोकसभा क्षेत्रों में किया गया.  

देश का मिजाजः सर्वे के पूरे नतीजे जानने के लिए सबस्क्राइब करें इंडिया टुडे मैग्जीन, क्लिक करें

Advertisement

मणिपुर हिंसा का जिम्मेदार कौन? 

सर्वे के दौरान हमने जनता के सवाल किया कि मणिपुर की हिंसा के लिए कौन जिम्मेदार है? देखिए क्या जवाब मिला.

केंद्र सरकार 

30%   

राज्य सरकार    

25%   

आपसी समुदाय 

20%   

केंद्र का अगला कदम क्या होना चाहिए? 

कई महीनों से हिंसा की आग में सुलग रहे राज्य को लेकर हमने जनता से सवाल किया कि केंद्र सरकार को अब अगला कदम क्या उठाना चाहिए? ऐसे में जानें कि जनता ने क्या जवाब दिया.  

राष्ट्रपति शासन लागू करना चाहिए   

44%   

तुरंत मामले को सुनकर सुलझाना चाहिए   

21%   

तुरंत न्यायिक एक्शन लेना चाहिए  

20%   

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement