'मोदी महमूद गजनवी जैसे...BJP मतबल ब्रिटिश जनता पार्टी', तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी का विवादित बयान

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने महू में कांग्रेस की 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री की तुलना महमूद गजनवी से की है. उन्होंने कहा कि गजनी ने हिंदुस्तान को लूटने की कोशिश की, वैसे ही मोदी जी ने संविधान बदलने के लिए, आरक्षण रद्द करने लिए कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement
CM Revanth Reddy. (फाइल फोटो) CM Revanth Reddy. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • इंदौर,
  • 27 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:17 PM IST

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्का ने सोमवार को मध्य प्रदेश के महू में 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' रैली में भाग लिया. उन्होंने रैली को संबोधित कर कहा कि ये लड़ाई संविधान बचाने वालों और संविधान बदलने वालों के बीच है. मोदी जी जब से प्रधानमंत्री बने हैं, तभी से संविधान बदलने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने पीएम मोदी की तुलना मोहम्मद गजनी से भी की है. रेवंत रेड्डी के इस बयान की केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आलोचना की है. उन्होंने कहा कि ये बयान केवल प्रधानमंत्री जी का अपमान नहीं है, बल्कि देश के उन करोड़ों गरीबों, वंचितों, महिलाओं और आदिवासी भाइयों का अपमान है.

Advertisement

कांग्रेस नेता ने रैली में कहा कि ये चुनाव नहीं है लड़ाई है जो संविधान बचाने वालों और संविधान बदलने वालों के बीच है. मोदी जी जब से प्रधानमंत्री बने हैं, तभी से संविधान बदलने की कोशिश कर रहे हैं. अगर मोदी जी की ताकत बढ़ती है तो संविधान बदलने की अपनी कोशिशों को जारी रखेंगे. मगर राहुल गांधी ने पहले दिन से उन्हें रोकने की कोशिश की है.

'मैंने इतिहास में पढ़ा...'

उन्होंने कहा कि मैंने इतिहास में महमूद गजनवी के बारे में पढ़ा था. उसने हिंदुस्तान को लूटने और हिंदुस्तान को हासिल करने के लिए बार-बार कोशिश की. वैसे ही महमूद गजनवी जैसे मोदी जी ने संविधान बदलने के लिए, आरक्षण रद्द करने लिए कोशिश कर रहे हैं. लेकिन उनकी कोशिशें कामयाब नहीं होंगी. क्योंकि महात्मा गांधी ने ब्रिटिशों को हराकर इस देश को बचाया है. आज उनकी ही ब्रिटिश जनता पार्टी जो भारतीय जनता पार्टी के नाम से चल रही है. उसी पार्टी को हराने के लिए राहुल गांधी खड़े हुए हैं.

Advertisement

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की रेवंत रेड्डी की आलोचना

केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस नेता के बयान की आलोचना करते हुए एक्स पर लिखा, घोर निंदनीय! ये भारत ही नहीं बल्कि विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना एक विदेशी लुटेरे और आक्रांता महमूद गजनवी से करके कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी ने अपनी नफरती मानसिकता का परिचय दिया है. 

'तत्काल माफी मांगे कांग्रेस'

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जैसे जिम्मेदार पद पर होने के बावजूद देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ इस तरह की भाषा का प्रयोग अत्यंत शर्मनाक है. मैं उनके इस बयान की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. ये बयान केवल प्रधानमंत्री का अपमान नहीं है, बल्कि देश के उन करोड़ों गरीबों, वंचितों, महिलाओं और आदिवासी भाइयों का अपमान है, जिनके जीवन को बदलने के लिए वह दिन- रात जुटे हुए हैं. कांग्रेस पार्टी और रेवंत रेड्डी को अपने इस घृणित बयान के लिए देश की जनता और प्रधानमंत्री से तत्काल माफी मांगनी चाहिए.

डॉ. अंबेडकर का जन्मस्थान है महू

बता दें कि कांग्रेस ने संसद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान के विरोध में इस रैली का आयोजन किया. कांग्रेस ने अपनी इस रैली को 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' का नाम दिया है. रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और कांग्रेस शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम समेत कई दिग्गज नेताओं ने भाग लिया.  इंदौर से लगभग 25 किलोमीटर दूर महू, भारतीय संविधान के मुख्य निर्माता डॉ. बीआर अंबेडकर का जन्मस्थान है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement