'जब तक मोदी सत्ता में हैं, मैं नहीं मरूंगा...', शहीदों को श्रद्धांजलि देते वक्त भावुक हुए खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रविवार को आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को लेकर भावुक हो गए. खड़गे ने भावुक होकर कहा, 'जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता में हैं और भाजपा देश पर शासन कर रही है, मैं न तो चैन से बैठूंगा और न ही मरूंगा.'

Advertisement
मल्लिकार्जुन खड़गे. (फाइल फोटो) मल्लिकार्जुन खड़गे. (फाइल फोटो)

सुनील जी भट्ट

  • कठुआ,
  • 29 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:41 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रविवार को आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को लेकर भावुक हो गए. खड़गे ने भावुक होकर कहा, 'जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता में हैं और भाजपा देश पर शासन कर रही है, मैं न तो चैन से बैठूंगा और न ही मरूंगा.' खड़गे जम्मू-कश्मीर के बिलावर में शनिवार को हुए आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देते समय भावुक हो गए. भावुक होकर, वे कुछ देर के लिए असहज महसूस करने लगे, लेकिन तुरंत ही अपने आप को संभाल लिया. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार की नीतियों पर जमकर हमला बोला. 

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष ने आखिरी चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए रामनगर जाने का फैसला किया, लेकिन उनका हेलिकॉप्टर रामनगर में नहीं उतर सका. यहां से पार्टी ने कांग्रेस उम्मीदवार मूल राज भगत को मैदान में उतारा है. जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रविंदर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जम्मू-कश्मीर के बिलावर में शनिवार को हुए आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए बहुत भावुक हो गए. 

शर्मा ने कहा, 'थोड़े समय के लिए उनकी भावनाएं उन पर हावी हो गईं, लेकिन उन्होंने तुरंत खुद को संभाला और क्षेत्र से आतंकवाद को खत्म करने के लिए अपनी पार्टी के अटूट संकल्प को दोहराया.' इससे पहले पार्टी उम्मीदवार ठाकुर बलबीर सिंह के समर्थन में जसरोटा में एक रैली को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष के रूप में मैं जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दोहराता हूं.' उन्होंने कहा, 'हम जम्मू-कश्मीर के लोगों के अधिकारों और सम्मान की रक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपनी लड़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.' 

Advertisement

खड़गे ने कहा, 'बहुत लंबे समय से भाजपा ने झूठे वादों के साथ जम्मू-कश्मीर के लोगों का शोषण और धोखा किया है. वे अपनी प्रतिबद्धताओं से मुकर गए हैं, जिससे लोग विश्वासघात और मोहभंग महसूस कर रहे हैं. लेकिन हम उनके झूठ और धोखे को यूं ही नहीं छोड़ेंगे.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement