तेलंगाना के मुख्यमंत्री (बीआरएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष) के चंद्रशेखर राव (KCR) आज को खम्मम में विशाल रैली को संबोधित करेंगे. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपनी पार्टी के ऑफिस का शुभारंभ करने के बाद बीआरएस सुप्रीमो के चंद्रशेखर राव पहली विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.
केसीआर ने अपना एजेंडा अबकी बार किसान सरकार घोषित किया है. वह अपनी रैली में किसानों की दुर्दशा को रेखांकित करेंगे. बताया जा रहा है कि रैली में केसीआर अपने नेशनल गेमप्लान का खुलासा करेंगे.
यह रैली समान विचारधारा वाले राजनीतिक दलों द्वारा राष्ट्रीय एजेंडे पर चलने का संयुक्त प्रदर्शन होगा. इस रैली में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव हिस्सा लेंगे.
तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) द्वारा पार्टी का नाम बदलकर बीआरएस रखने का फैसला करने के बाद यह पहली सार्वजनिक बैठक है. इसमें विभिन्न विपक्षी दलों जैसे बीआरएस, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी के नेताओं के साथ ही वामपंथी नेता भी एक साथ नज़र आएंगे.
बीआरएस अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और अन्य नेता आज खम्मम जाने से पहले हैदराबाद के पास यदाद्री में भगवान लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर जाएंगे, जिसे राव सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर पुनर्निर्मित किया गया है.
एजेंसी के मुताबिक टीआरएस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद बी विनोद कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि धर्मनिरपेक्षता, समाजवाद और स्वतंत्रता सहित संविधान की भावना वर्तमान भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए शासन के तहत कमजोर हो रही है, उन्होंने कहा कि बीआरएस देश में "वैकल्पिक राजनीति" लाने की कोशिश कर रहा है.
यह पूछे जाने पर कि क्या खम्मम जनसभा को 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों की एकता की दिशा में एक कदम के रूप में देखा जा सकता है, इस पर कुमार ने कहा कि यह किसी "मोर्चे" का गठन नहीं है. बल्कि हम यह बताना चाहते हैं कि देश के लोगों के पास अब बीआरएस राजनीतिक विकल्प है.
माना जा रहा है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर इस रैली में अपनी पार्टी भारत राष्ट्र समिति के राष्ट्रीय एजेंडे का ऐलान कर सकते हैं. केसीआर ने ऐलान किया था कि संक्रांति पर्व के बाद अन्य राज्यों के साथ-साथ राष्ट्रीय राजनीति में बीआरएस के संचालन के विस्तार में तेजी लाई जाएगी. तेलंगाना राष्ट्र समिति के भारत राष्ट्र समिति में औपचारिक रूप से नाम परिवर्तन के बाद पार्टी की ये पहली सार्वजनिक रैली होगी.
केसीआर पिछले साल से ही 2024 के आम चुनाव से पहले समान विचारधारा वाले दलों को एकजुट करने की कोशिश में जुटे हैं. केसीआर ने पिछले साल अलग-अलग राज्यों के दौरे कर वहां के नेताओं से मुलाकात की थी. केसीआर ने अपनी पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति का नाम बदलकर भारत राष्ट्र समिति करने और राष्ट्रीय राजनीति में प्रवेश का भी ऐलान किया था.
ये भी देखें
कुमार कुणाल