नीतीश, तेजस्वी, पवार, KCR... INLD ने अपनी रैली में सभी विपक्षी नेताओं को दिया न्योता, इनका आना कन्फर्म

INLD अपने संस्थापक देवीलाल के जन्मदिन पर सार्वजनिक रैलियों का आयोजन करता रहा है. इसपर ओपी चौटाला ने कहा कि लोग बीजेपी से तंग आ चुके हैं और देश में केंद्र की सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ माहौल बन रहा है. 25 सितंबर की रैली न केवल विपक्षी एकता बल्कि बीजेपी सरकार के खिलाफ नाराजगी दिखाएगी.

Advertisement
25 सितंबर को रैली होनी है 25 सितंबर को रैली होनी है

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST

लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर विपक्षी दलों ने एकजुटता दिखानी शुरू कर दी है. विपक्षी एकता प्रदर्शित करने के लिए INLD (Indian National Lok Dal) ने शरद पवार, अखिलेश यादव और फारूक अब्दुल्ला को अपनी 25 सितंबर की रैली के लिए आमंत्रित किया है, जिसमें नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव भी शामिल होंगे. ये जानकारी पार्टी नेता अभय चौटाला ने मंगलवार को दी. 

Advertisement

INLD के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री और JD(S) नेता एचडी देवेगौड़ा, शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख प्रकाश सिंह बादल और मेघालय के राज्यपाल सत्य पाल मलिक को भी रैली में आमंत्रित किया गया है. चौटाला ने बताया कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, TDP अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी निमंत्रण भेजा जाएगा.

उन्होंने कहा, ''नीतीश कुमार के साथ बैठक के दौरान INLD सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला ने उन्हें 25 सितंबर को फतेहाबाद की रैली में आमंत्रित किया और वो बैठक में शामिल होने के लिए तैयार हो गए.''

वहीं, JDU नेता केसी त्यागी ने पुष्टि की कि नीतीश कुमार तेजस्वी यादव के साथ रैली में शामिल होंगे. त्यागी ने कहा, "पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल के जन्मदिन के अवसर पर विभिन्न विपक्षी नेता एक मंच पर एक साथ आएंगे और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने का ये सही अवसर होगा."

Advertisement

इधर, ओपी चौटाला ने कहा कि लोग भाजपा से तंग आ चुके हैं और देश में केंद्र की सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ माहौल बन रहा है. 25 सितंबर की रैली न केवल विपक्षी एकता बल्कि भाजपा सरकार के खिलाफ नाराजगी दिखाएगी. उन्होंने कहा कि सभी समाजवादी और पूर्व जनता दल के नेताओं को एक मंच पर आना चाहिए. 

गौरतलब है कि INLD अपने संस्थापक देवीलाल के जन्मदिन पर सार्वजनिक रैलियों का आयोजन करता रहा है और कांग्रेस के अलावा अन्य विपक्षी दलों के विभिन्न नेताओं को इसमें बुलाया जाता रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement