असम के CM हिमंत बिस्वा सरमा पर हैदराबाद में FIR, राहुल गांधी पर दिए आपत्तिजनक बयान से जुड़ा है मामला

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर हैदराबाद में FIR दर्ज हुई है. मामला राहुल गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने से जुड़ा है.

Advertisement
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (फाइल फोटो) असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (फाइल फोटो)

आशीष पांडेय

  • हैदराबाद,
  • 16 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST
  • असम के CM पर हैदराबाद में FIR दर्ज हुई है
  • मामला राहुल गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने से जुड़ा है

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. अब हैदराबाद में हिमंत के खिलाफ FIR दर्ज हुई है. हैदराबाद में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी (Revanth Reddy) ने हिमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ यह FIR दर्ज कराई है.

हैदराबाद में जुबली हील्स थाने में FIR दर्ज हुई है. इसमें हिमंत बिस्वा सरमा पर IPC की धारा 504, 505 (2) लगाई गई है.

Advertisement

इससे पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (Telangana Chief Minister K Chandrashekhar Rao) ने राहुल गांधी के वंश पर सवाल उठाने वाली टिप्पणी पर हेमंता बिस्वा सरमा के इस्तीफे की मांग की थी.

हिमंत बिस्वा सरमा के बयान पर भड़की कांग्रेस

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने उत्तराखंड में जनसभा को संबोधित करने के दौरान कांग्रेस और राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया था. इसके बाद सिसायत गरमा गई. कांग्रेस समेत विभिन्न पार्टियां इसके विरोध में आ गई हैं. जहां कांग्रेस ने इसे घटिया सोच का सबूत करार दिया. हालांकि, इसके बावजूद हिमंत बिस्वा सरमा नहीं रुके. उन्होंने दूसरे बयान में राहुल गांधी को 'आधुनिक जिन्ना' कहा.

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा उत्तराखंड में बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक का मुद्दा उठाया और कहा कि कांग्रेस इसका सबूत मांगती है. आखिर क्यों? लेकिन अपनी बात कहते-कहते हिमंत कुछ ऐसा कह गए जिसे राजनीतिक और सामाजिक मर्यादा में सही नहीं कहा जा सकता.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement