पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद ने की राहुल गांधी की तारीफ, BJP ने कांग्रेस को घेरा

न्यूटन नाम के X यूजर ने अपने हैंडल से राहुल गांधी के हालिया भाषण की एक क्लिप पोस्ट की थी, जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पर हमला कर रहे हैं. इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए चौधरी फवाद हुसैन ने लिखा, 'राहुल ऑन फायर'.

Advertisement
पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने राहुल गांधी की तारीफ की, जिसे लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोला. (File Photo/FB/X) पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने राहुल गांधी की तारीफ की, जिसे लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोला. (File Photo/FB/X)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2024,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व सूचना प्रसारण मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने X पर राहुल गांधी की प्रशंसा में दो कुछ शब्द लिखे, जिसे लेकर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा है. भाजपा ने पूछा, 'क्या कांग्रेस पाकिस्तान में चुनाव लड़ने की योजना बना रही है? मुस्लिम लीग की छाप वाले घोषणापत्र से लेकर सीमा पार से जोरदार समर्थन तक, पाकिस्तान के साथ कांग्रेस का गठबंधन इससे अधिक स्पष्ट नहीं हो सकता है.'

Advertisement

दरअसल, न्यूटन नाम के X यूजर ने अपने हैंडल से राहुल गांधी के हालिया भाषण की एक क्लिप पोस्ट की थी, जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पर हमला कर रहे हैं. इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए चौधरी फवाद हुसैन ने लिखा, 'राहुल ऑन फायर'. इसके बाद बीजेपी आईटी-सेल प्रमुख अमित मालवीय ने पाकिस्तानी राजनेता के पोस्ट का स्क्रीनग्रैब साझा करते हुए लिखा, 'पाकिस्तान के साथ कांग्रेस का गठबंधन इससे अधिक स्पष्ट नहीं हो सकता.'

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने X पोस्ट में लिखा, 'एक पाकिस्तानी नेता - जिसने भारत के खिलाफ कई मौकों पर जहर उगला है वह राहुल और कांग्रेस को बढ़ावा दे रहा है. इससे पहले हाफिज सईद ने कहा था कि कांग्रेस उसकी पसंदीदा पार्टी है. पीएम मोदी को हटाने के लिए मणि शंकर अय्यर समर्थन मांगने पाकिस्तान गए थे. हमें याद है कि हाल ही में कांग्रेस नेताओं द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे और बीके हरिप्रसाद ने खुलेआम पाकिस्तान की वकालत की थी.'

Advertisement

शहजाद पूनावाला ने आगे कहा, 'समय-समय पर कांग्रेस नेताओं ने पाकिस्तानी आतंकवादियों का भी बचाव किया है. आज रिश्ता साफ हो गया है- कांग्रेस का हाथ पाकिस्तान के साथ! घोषणापत्र में मुस्लिम लीग की छाप से लेकर मुस्लिम लीग बनने तक जिसने पाकिस्तान का निर्माण किया! पाकिस्तान का बयान INDI गठबंधन के उस बयान के एक दिन बाद आया है, जिसमें उसने वोट जिहाद की अपील की थी.' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी हालिया चुनावी रैलियों में कांग्रेस के घोषणापत्र को 'मुस्लिम लीग की छाप' वाला करार दिया था.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement