‘किसानों को रोकने के लिए नहीं खोदी दिल्ली की सड़कें’, राज्यसभा में गृह मंत्रालय का जवाब

दिल्ली की सीमा पर कृषि कानूनों को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. इस बीच गृह मंत्रालय ने राज्यसभा में एक लिखित जवाब में कहा कि किसानों को प्रदर्शन से रोकने के लिए दिल्ली में कहीं कोई सड़क नहीं खोदी गई.

Advertisement
दिल्ली की सीमा पर पुलिस की बैरिकेडिंग (फाइल फोटो) दिल्ली की सीमा पर पुलिस की बैरिकेडिंग (फाइल फोटो)

कमलजीत संधू

  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 10:24 PM IST
  • लोगों की सुविधा के लिए की पुलिस की तैनाती
  • 26 जनवरी को किसानों ने तोड़े पुलिस बैरिकेड

दिल्ली की सीमा पर कृषि कानूनों को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. इस बीच गृह मंत्रालय ने राज्यसभा में एक लिखित जवाब में कहा कि किसानों को प्रदर्शन से रोकने के लिए दिल्ली में कहीं कोई सड़क नहीं खोदी गई.

दिल्ली पुलिस ने नहीं खोदी सड़कें
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी ने सदन को सूचित किया कि दिल्ली पुलिस के अनुसार किसान आंदोलन के मद्देनजर दिल्ली की सीमाओं पर कोई भी सड़क नहीं खोदी गई है.

Advertisement

लोगों की सुविधा के लिए पुलिस की तैनाती
मंत्रालय ने कहा प्रदर्शनकारियों की गतिविधियों की वजह से आने जाने वाले लोगों को होने वाली परेशानियों को कम करने के लिए पुलिस कर्मियों की पर्याप्त तैनाती की गई है. ताकि आम लोगों को वैकल्पिक मार्ग प्रदान किए जा सके. कानून व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके और सीमा पर यातायात की सुगम आवाजाही सुनिश्चित हो सके.

26 जनवरी को किसानों ने तोड़े बैरिकेड
मंत्रालय ने कहा कि दिल्ली पुलिस के मुताबिक 26 जनवरी 2021 को संयुक्त किसान मोर्चा ने पारस्परिक तौर पर सहमत मार्ग पर किसान ट्रैक्टर परेड निकालने के लिए दी गई अनुमति का उल्लंघन किया था और बैरिकेड तोड़ दिए थे. शहर के भीतर अन्य बैरिकेड पर रोके जाने के बावजूद वे मध्य दिल्ली की ओर बढ़ गए और उन्होंने उन बैरिकेड को भी तोड़ दिया. इसके अलावा प्रदर्शनकारी किसानों के बैरिकेड तोड़ने और  पुलिस वालों को घायल करने के लिए ट्रैक्टरों को हथियार की तरह इस्तेमाल किए जाने के उनके तरीके को देखने के बाद दिल्ली-उत्तर प्रदेश की सीमा पर बैरिकेडों को सुदृढ़ किया गया किया गया. ताकि 26 जनवरी की घटना की पुनरावृत्ति ना हो सके.

Advertisement

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement