'कांग्रेस अध्यक्ष बना तो 50 साल से कम के लोगों को पार्टी में आधे पद', खड़गे का कार्यकर्ताओं से वादा

कांग्रेस में अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अगर में अध्यक्ष बना तो 50 साल से कम के युवाओं को आधे ज्यादा पद दिए जाएंगे. खड़गे कांग्रेस कार्यकर्ता से मिलने के लिए हैदराबाद और विजयवाड़ा पहुंचे हुए थे. इससे पहले उनके प्रतिद्वंदी शशि थरूर भी लगातार कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं.

Advertisement
मल्लिकार्जन खड़गे (फाइल फोटो) मल्लिकार्जन खड़गे (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST

कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अगर वह अध्यक्ष चुने जाते हैं तो 50 साल से कम उम्र वालों के लिए 50 फीसदी सीटों के प्रस्ताव को लागू करेंगे. खड़गे शनिवार को हैदराबाद और विजयवाड़ा में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे थे. 

खड़गे का यह बयान उस समय आया है, जबकि ऐसे सुझाव मिल रहे हैं कि कांग्रेस का नेतृत्व किसी युवा नेता को करना चाहिए. AICC, प्रदेश कांग्रेस कमेटी, जिला और ब्लॉक कमेटी के साथ-साथ 50 साल से कम उम्र के लोगों के लिए 50% सीटें देने की घोषणा इस साल की शुरुआत में उदयपुर में हुए चिंतन शिविर में प्रस्ताव में से एक थी.  

Advertisement

दरअसल खड़गे ने ये बात एक सवाल के जवाब में कही, जब वह 75 वर्षीय सोनिया गांधी की जगह ले रहे हैं और युवा ग्रैंड ओल्ड पार्टी से खुद को दूर कर रहे हैं. हैदराबाद में मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस के सीनियर नेता ने कहा कि ईडी, सीबीआई और आयकर के डर से बहुत से लोग चले गए. युवाओं के लिए, जैसा कि मैंने कहा उदयपुर घोषणा में हमने 50 साल से कम उम्र के लोगों को 50% सीटें देने का वादा किया था और मैं ऐसा करूंगा. 

केसीआर पर भी बरसे खड़गे

तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) का नाम बदलकर भारत राष्ट्र समिति (BRS) करने के तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) के फैसले के बारे में पूछे जाने पर खड़गे ने कहा कि कई क्षेत्रीय दलों ने खुद को 'अखिल भारतीय' टैग दिया है, लेकिन कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक उनकी कोई मौजूदगी नहीं है. 

Advertisement

खड़गे ने बीजेपी पर साधा निशाना 

खड़गे ने बीजेपी शासित केंद्र सरकार पर कटाक्ष किया और भगवा पार्टी को सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में विनिवेश, बढ़ती बेरोजगारी, रुपये के मूल्य में गिरावट और आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि के लिए जिम्मेदार ठहराया. हमें इन सभी मुद्दों के खिलाफ लड़ना होगा. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा मैं लड़ाई जारी रखने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहा हूं. 

उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया पर सवाल उठाने के लिए बीजेपी की आलोचना की. उन्होंने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, अमित शाह और जेपी नड्डा को चुनने के लिए किसी चुनाव की आवश्यकता नहीं है. खड़गे ने कहा कि बीजेपी को दूसरों से सवाल करने का कोई अधिकार नहीं है.  

खड़गे के खिलाफ थरूर लड़ रहे चुनाव 

बता दें कि कांग्रेस में अध्यक्ष पद के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने नामांकन किया था. मल्लिकार्जुन खड़गे की उम्मीदवारी का प्रस्ताव पार्टी नेताओं अशोक गहलोत, दिग्विजय सिंह, प्रमोद तिवारी, पीएल पुनिया, एके एंटनी, पवन कुमार बंसल और मुकुल वासनिक ने किया था.  

शशि थरूर ने जारी किया अपना मेनिफेस्टो 

खड़गे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे शशि थरूर ने भी अपना चुनाव प्रचार तेज करते हुए मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. इस मेनिफेस्टो में उन्होंने कहा कि पार्टी के काम करने के तरीके में सुधार, युवाओं को पार्टी में लाने और उन्हें अधिकार देने की जरूरत है. साथ ही मेहनती कार्यकर्ताओं को अधिक सम्मान देना चाहिए. कांग्रेस में 50 से कम उम्र के लोगों को संगठन में अहम पद, चुनाव में टिकट देने और एक ही सीट पर दो चुनाव हारने के बाद उम्मीदवार को दोबारा टिकट न देने का वादा किया है. इस तरह शशि थरूर ने घोषणापत्र में सात बिंदुओं का जिक्र किया है, जिसके जरिए कांग्रेस को नई संजीवनी देना चाहते हैं. 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement