कांग्रेस सांसद का बड़ा आरोप-हिंसा के पीछे खालिस्तानी, झंडा फहराने के लिए था करोड़ों का इनाम

कांग्रेस के सांसद रवनीत बिट्टू ने दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा के पीछे सिख फॉर जस्टिस संगठन का हाथ बताया है. उन्होंने कहा कि लाल किले पर झंडा फहराने के लिए 1 करोड़ 80 लाख रुपये के इनाम का ऐलान किया गया था. 

Advertisement
लाल किले पर प्रदर्शनकारी लाल किले पर प्रदर्शनकारी

मौसमी सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:49 AM IST
  • सांसद रवनीत बिट्टू ने सिख फॉर जस्टिस संगठन पर लगाए आरोप
  • लाल किले पर झंडा फहराने वाले को इनाम देने का था ऐलान
  • ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली में जमकर हुई हिंसा

पंजाब से कांग्रेस के सांसद रवनीत बिट्टू ने दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा के पीछे सिख फॉर जस्टिस संगठन का हाथ बताया है. उन्होंने कहा कि लाल किले पर झंडा फहराने के लिए 1 करोड़ 80 लाख रुपये के इनाम का ऐलान किया गया था. 

कांग्रेस सांसद ने कहा कि मैंने सुना कि सिख फॉर जस्टिस ने ऐलान किया था कि कब स्टेज पर कब्जा करना है और झंडा फहराने वाले को कितना इनाम दिया जाएगा. रवनीत बिट्टू ने कहा कि खालिस्तानी तो पहले से आंदोलन को खत्म कराना चाहते हैं.  

Advertisement

देखें: आजतक लाइव टीवी

रवनीत बिट्टू हिंसा के लिए सरकार को भी जिम्मेदार मानते हैं. उन्होंने कहा कि जिस दीप संधू ने लाल किले पर झंडा फहराया उसके बारे में गृह मंत्रालय को पूरी जानकारी है, उसके बावजूद उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. रवनीत बिट्टू ने कहा कि किसान इससे पहले की अपनी परेड निकालते उससे पहले ही खालिस्तानी एलिमेंट निकल गए. इनमें से कई ऐसे जो दिल्ली में ही छुपे हुए थे. किसान नेता तो बुजुर्ग हैं. शरीफ हैं. पंजाब का किसान पूरे देश का पेट भरता है. आज हमारा पंजाबी शहीद हुआ है. हम पंजाबी देश के लिए लड़ते हुए सरहद पर शहीद होते हैं, लेकिन आज चंद लोगों ने हमारे ऊपर प्रश्न चिन्ह लगाया है. 

बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों के ट्रैक्टर परेड के दौरान जमकर हिंसा हुई. प्रदर्शनकारी किसानों ने विरोध करते हुए अपना धार्मिक ध्वज 'निशान साहिब' लाल किले पर उस जगह लगा दिया जहां से 15 अगस्त को प्रधानमंत्री झंडारोहण करते हैं. दरअसल, किसानों ने शांतिपूर्ण ट्रैक्टर मार्च का वादा किया था, लेकिन लाल किले पर जो हुआ उसपर किसान संगठनों का दावा है कि हंगामा और हुड़दंग करने वाले आंदोलनकारियों से उनका कोई लेना देना नहीं है. 

Advertisement

किसान नेता का दिल्ली पुलिस पर आरोप

किसान जहां इस पूरी घटना से अपना पल्ला झाड़ रहे हैं तो वहीं वो दिल्ली पुलिस पर भी आरोप लगा रहे हैं.  भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता और किसान नेता राकेश टिकैत ने घटना के लिए दिल्ली पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है.

राकेश टिकैत ने कहा कि आज जो घटना घटी उस पर हम खेद प्रकट करते हैं, लेकिन इस पूरी घटना के लिए भाकियू दिल्ली पुलिस-प्रशासन को जिम्मेदार ठहराती है. जो निर्धारित रूट दिल्ली पुलिस की तरफ से दिया गया था, ट्रैक्टर मार्च उसी रूट पर शुरू हुआ, लेकिन चिन्हित जगहों पर बैरिकेड ना लगाकर किसान यात्रा को दिग्भ्रमित करने का प्रयास किया गया. इसी का नतीजा यह हुआ कि ट्रैक्टर सवार भटक कर दिल्ली की तरफ आगे चले गए. परिणाम स्वरूप अवांछनीय तत्वों और कुछ संगठनों को मौका मिला और उन्होंने इस यात्रा में विघ्न डालने का कुत्सित प्रयास किया.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement