'राहुल गांधी ने खुद को मार दिया तो यात्रा में जिन्न घूम रहा है क्या?' कांग्रेस नेता पर ओवैसी का निशाना 

हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने राहुल गांधी को लेकर कहा कि वो कहते हैं कि उन्होंने राहुल गांधी को मार दिया, तो यात्रा में चलने वाला शख्स कौन है? वो जिन्न है क्या? इस दौरान ओवैसी ने कहा कि वो देश का प्रधानमंत्री बनने का सपना नहीं देख रहे हैं.  

Advertisement
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो) AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)

अब्दुल बशीर

  • हैदराबाद,
  • 13 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:05 AM IST

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कह रहे हैं कि उन्होंने राहुल गांधी को मार दिया है तो बताओ कि ये जो यात्रा में घूम रहा है कि वो जिन्न है क्या? इसके साथ ही उन्होंने सर्दी में टी-शर्ट का मामला भी उठाया.  

ओवैसी ने कहा कि वह 50 साल के हो चुके हैं और कहते हैं कि उन्हें सर्दी से ठंडी नहीं लगती. हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने राहुल गांधी को लेकर कहा कि वो कहते हैं कि उन्होंने राहुल गांधी को मार दिया, तो यात्रा में चलने वाला शख्स कौन है? वो जिन्न है क्या? इस दौरान ओवैसी ने कहा कि वो देश का प्रधानमंत्री बनने का सपना नहीं देख रहे हैं.  

Advertisement

राहुल गांधी ने क्या कहा था?

बता दें कि राहुल गांधी ने कहा था कि उन्होंने ‘राहुल गांधी को मार डाला’ और उन्हें अपनी छवि की परवाह नहीं है. उन्होंने इस पर भी जोर दिया कि भारत जोड़ो यात्रा उनके बारे में नहीं है. कांग्रेस नेता ने हरियाणा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा था, ‘राहुल गांधी आपके दिमाग में हैं. मैंने उन्हें मार दिया है. वह वहां नहीं हैं, वह मेरे दिमाग में बिल्कुल नहीं हैं. वह जा चुके हैं.’ 

ओवैसी को नहीं मिला न्योता 

बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का समापन 30 जनवरी को कश्मीर के श्रीनगर में होगा. यात्रा के समापन को कांग्रेस विपक्षी एकता की ताकत दिखाना चाहती है, जिसके लिए समान विचारधारा वाले 21 दलों के नेताओं को न्योता भेजा गया है. हालांकि केसीआर से लेकर अरविंद केजरीवाल, एचडी देवगौड़ा और ओवैसी जैसे करीब 8 राजनीतिक दलों के नेताओं को नहीं बुलाया गया है. ओवैसी के खिलाफ कांग्रेस लंबे अर्से से मुखर है और उन्हें बीजेपी की बी-टीम बताती रही है.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement