दंगे, महंगाई से बेरोजगारी तक...कांग्रेस ने बताए BJP सरकार के 8 साल के 8 छल

कांग्रेस नेता अजय माकन, रणदीप सुरजेवाला ने कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस ने डीजल पेट्रोल की बढ़ती कीमतों, अर्थव्यवस्था को बेहाल करने का आरोप लगाया.

Advertisement
रणदीप सुरजेवाला (फाइल फोटो) रणदीप सुरजेवाला (फाइल फोटो)

मौसमी सिंह / सुप्रिया भारद्वाज

  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2022,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST
  • मोदी सरकार के 8 साल होने पर कांग्रेस ने साधा निशाना
  • कांग्रेस ने 8 साल होने पर सरकार के 8 छल बताए

केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार के 8 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर जहां बीजेपी 8 सालों में अपने काम की उपलब्धियां गिना रही है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस ने केंद्र की बीजेपी सरकार के 8 साल होने पर 8 छल बताए हैं. कांग्रेस ने महंगाई, बेरोजगारी, अर्थव्यव्था को लेकर एनडीए सरकार पर निशाना साधा है. 

Advertisement

कांग्रेस नेता अजय माकन, रणदीप सुरजेवाला ने कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. कांग्रेस ने डीजल पेट्रोल की बढ़ती कीमतों, अर्थव्यवस्था को बेहाल करने का आरोप लगाया. इतना ही नहीं रणदीप सुरजेवाला ने कहा, बीजेपी सरकार आंकड़ों में हेरा फेरी करती है. 

कांग्रेस ने बताए 8 छल

1. भाजपा है तो महंगाई है- अपने फायदे के लिए टैक्स बढ़ा कर आप जनता की जेब पर डाका डाल रहे हैं.

2) देश को बेरोजगारी और अनपढ़ता के अंधकार में झोंका: वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट बताती है कि हम बहुत पीछे छूट गए हैं , देश में इस वक्त 48 करोड़ बेरोजगार है, 42 लाख सरकारी रिक्त पद हैं. 

3) अर्थव्यवस्था बेहाल :GDP बेहाल, रुपए में गिरावट आ रही है. जितना हमने 66 साल में कर्ज नहीं लिया, उतना 8 साल में ले लिया. बैंक घोटाले हो रहे हैं. psu सेल पे , बिजली उत्पादन सेल पे , 25 एयरपोर्ट सेल पे...सभी सरकारी संस्थानों को बेचा जा रहा है.

Advertisement

4) बीजेपी ने किसानों की आमदनी को दोगुना करने का ऐलान किया था. लेकिन आमदनी तो दो गुना नहीं हुई, लेकिन दर्द सौ गुना दिया. 

5) कांग्रेस के मुताबिक, बीजेपी ने विकास नहीं किया. न ही इनका विकास से नाता है, इन्हें सिर्फ दंगा फैलाना आता है. कांग्रेस के मुताबिक,  8 साल में 3400 धार्मिक दंगे हुए हैं. 

6) बीजेपी ने पिछड़ो को पीछे छोड़ दिया. सरकार ने sc st,OBC से नाता तोड़ लिया है.  

7) कांग्रेस ने बॉर्डर और चीन का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इस सरकार में राष्ट्रीय सुरक्षा पर आंच आ गई है. 

8) कांग्रेस ने कहा, बीजेपी शौर्य के नाम पर वोट मांग रही है. लेकिन सेना के हितों पर चोट की जा रही है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement