मेघालय चुनाव: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, देखें किसे कहां से मिला टिकट

मेघालय के पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. उसके खाते में 21 सीटें गई थीं. हालांकि पार्टी बहुमत से दूर रह गई थी, लेकिन सीटों के मामले में बीजेपी से कोसो आगे रही. उस चुनाव में बीजेपी ने 47 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन जीती सिर्फ दो सीट थीं.

Advertisement
कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट

सुप्रिया भारद्वाज

  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:36 PM IST

मेघालय में 27 फरवरी को चुनाव होने हैं. नतीजों का ऐलान 2 मार्च को किया जाएगा. इसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी हैं. उम्मीदवारों के नामों को लेकर मंथन जारी है. इस बीच बुधवार देर शाम कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें कुल 55 नामों का ऐलान किया गया है. देखें उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट-

Advertisement

दरअसल, पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. उसके खाते में 21 सीटें गई थीं. हालांकि पार्टी बहुमत से दूर रह गई थी, लेकिन सीटों के मामले में बीजेपी से कोसो आगे रही. उस चुनाव में बीजेपी ने 47 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन जीती सिर्फ दो सीट थीं. वहीं दूसरी तरफ एनपीपी ने 20 सीटों पर जीत दर्ज की थी. हालांकि एनपीपी के साथ मिलकर बीजेपी ने सरकार बना ली थी. 

महिलाओं की अहम भूमिका

बता दें कि मेघालय एक ऐसा राज्य है जहां पर महिलाओं का वोट निर्णायक भूमिका निभाता है. यहां 60 में से 36 विधानसभा सीटें ऐसी हैं जहां पर महिला, पुरुषों से भी ज्यादा संख्या में हैं. लेकिन फिर भी मेघालय की राजनीति में महिलाओं की भागीदारी ना के बराबर दिखती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement