'कांग्रेस की अंदरूनी हालत हुई बेहद जर्जर', आनंद शर्मा के इस्तीफे पर बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया

केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Jyotiraditya scindia) ने कांग्रेस की वर्तमान हालत को 'जर्जर' बताया है. इंदौर पहुंचे सिंधिया ने BJP के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के साथ उनके घर पर मुलाकात की. साथ ही पूरे परिवार के संग भोजन भी किया. सिंधिया ने कहा बीजेपी की विचाराधारा राष्ट्रवादी है. हम उसी पर आगे बढ़ रहे हैं.

Advertisement
ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस पर प्रहार. (फाइल फोटो) ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस पर प्रहार. (फाइल फोटो)

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर,
  • 22 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 7:28 PM IST

इंदौर पहुंचे केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (union minister of civil aviation)  ने सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ( kailash vijayvargiya ) से उनके निवास पर मुलाकात की. इस दौरान सिंधिया ने अपनी पुरानी पार्टी को लेकर कहा कि कांग्रेस स्थिति जर्जर हो चुकी है.

दरअसल, जब कांग्रेस के बड़े नेता आनंद शर्मा को लेकर सवाल पूछा गया तो ज्योतिरादित्य सिंधिया ने  कहा कि कांग्रेस की स्थिति दर्शाती है कि पार्टी की अंदरूनी स्थिति इस तरीके से जर्जर हो चुकी है कि उस पर हम जितना भी कहें कम है. बता दें कि  कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने पार्टी की हिमाचल प्रदेश इकाई के पद से इस्तीफ दे दिया है.

Advertisement

वहीं, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले, ''मैं मानता हूं कि कैलाश विजयवर्गीय के साथ मिलकर उनके मार्गदर्शन में भारतीय जनता पार्टी के आम कार्यकर्ता के रूप में क्षेत्र के विकास में प्रदेश के विकास में साथ मिलकर एक नई उमंग और एक नए जोश के साथ काम करेंगे. साथ ही सिंधिया ने कहा कि उज्जैन में बाबा महाकाल की सवारी के दर्शन करने के लिए आया तो सोचा कि कैलाश जी के यहां होकर जाऊं.''

हाल ही में कैलाश विजयवर्गीय से पश्चिम बंगाल का प्रभार छीने जाने की खबरें सामने आई थीं. तब से कयास लगाए जाने लगे थे कि क्या अब कैलाश मध्य प्रदेश की राजनीति में वापस आएंगे? लेकिन इन अफवाहों पर स्वयं कैलाश विजयवर्गीय ने रोक लगाते हुए स्पष्ट किया था कि वे अभी भी बंगाल के प्रभारी हैं. उनसे प्रभार नहीं छीना गया है.

Advertisement

कैलाश ने किया था नीतीश कुमार पर तंज

बीजेपी से नाता तोड़ आरजेडी के साथ बिहार में नई सरकार बनाने पर सीएम नीतीश कुमार पर कैलाश ने तंज कसा था. कैलाश विजयवर्गीय ने सीएम नीतीश कुमार पर बात करते हुए कहा था कि बिहार की सरकार ऐसे बदली है जैसे विदेश में लड़कियां कभी भी बॉयफ्रेंड बदल लेती हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement