कैबिनेट से मिली वक्फ बिल को मंजूरी, 10 मार्च से शुरू हो रहे संसद सत्र में ला सकती है सरकार

13 फरवरी को वक्फ बिल पर संसदीय समिति की रिपोर्ट संसद में पेश हुई थी. समिति की रिपोर्ट के आधार पर वक्फ बिल का नया ड्राफ्ट तैयार किया गया है. अब इस बिल को मोदी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. अब इस बिल को बजट सत्र के दूसरे हिस्से में पेश किया जा सकता है.

Advertisement
वक्फ बिल को मिली कैबिनेट से मंजूरी (फाइल फोटो) वक्फ बिल को मिली कैबिनेट से मंजूरी (फाइल फोटो)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:18 AM IST

कैबिनेट ने गुरुवार को वक्फ संशोधन विधेयक को मंजूरी दे दी है. सूत्रों के मुताबिक, जेपीसी की रिपोर्ट के आधार पर इसे हरी झंडी दी गई है.  इसे संसद के बजट सत्र के दूसरे हिस्से के दौरान पेश किया जा सकता है. 

सूत्रों के अनुसार, 19 फरवरी की कैबिनेट की बैठक में इन संशोधनों को मंजूरी दी गई. इन संशोधनों के आधार पर बिल को मंजूरी दी गई है. वक्फ बिल को पहली बार पिछले साल अगस्त महीने में पेश किया गया था. लेकिन विपक्ष के विरोध की वजह से इसे संसदीय समिति को भेजा गया था. बाद में कुछ संशोधनों के बाद जगदंबिका पाल की अगुवाई वाली इस समिति ने रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी. 

Advertisement

इस के बाद 13 फरवरी को वक्फ बिल पर संसदीय समिति की रिपोर्ट संसद में पेश हुई थी. समिति की रिपोर्ट के आधार पर वक्फ बिल का नया ड्राफ्ट तैयार किया गया. अब इस बिल को मोदी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. बिल को बजट सत्र के दूसरे हिस्से में पेश किया जा सकता है. बजट सत्र का का दूसरा हिस्सा 10 मार्च से 4 अप्रैल तक चलेगा.

बता दें कि इससे पहले वक्फ बिल पर जेपीसी रिपोर्ट को फर्जी बताते हुए राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि ऐसी फर्जी रिपोर्ट को हम नहीं मानते, सदन इसे कभी नहीं मानेगा.

JPC ने 29 जनवरी को दी थी मंजूरी

संसदीय समिति ने वक्फ बिल में नए बदलावों पर अपनी रिपोर्ट को 29 जनवरी को मंजूरी दी थी. इस रिपोर्ट के पक्ष में 15 और विरोध में 14 वोट पड़े थे. रिपोर्ट में उन बदलावों को शामिल किया गया है, जो बीजेपी सांसदों ने दिए थे. विपक्षी सांसदों ने वक्फ बोर्डों को खत्म करने की कोशिश बताते हुए असहमति नोट जमा कराए थे. विपक्ष ने वक्फ बिल को लेकर कई आपत्तियां दर्ज कराई थीं. इसके अलावा 'वक्फ बाय यूजर' प्रावधान को हटाने के प्रस्ताव का विरोध भी किया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement