'सेवा में 10 कर्मचारी', BJP ने जारी किया तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन का एक और VIDEO

दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का एक और VIDEO भारतीय जनता पार्टी ने रिलीज किया है. सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी ने आरोप लगाया कि जैन की सेवा के लिए तिहाड़ जेल में 10 कर्मचारियों की नियुक्ति की गई थी, जो उनके खाने-पीने से लेकर साफ-सफाई तक का ध्यान रखते थे.

Advertisement
सत्येंद्र जैन (File Photo) सत्येंद्र जैन (File Photo)

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:03 AM IST

दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन का तिहाड़ जेल से एक और वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए बीजेपी ने सत्येंद्र जैन पर 10 कर्मचारियों से सेवा कराने का आरोप लगाया है. इससे पहले भी BJP जेल में बंद सत्येंद्र जैन के कई वीडियो जारी कर चुकी है. BJP नेता हरीश खुराना ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,' अरविंद केजरीवाल के लाट साहब के ठाठ, जेल में 10 कर्मचारी करते है उनकी सेवा. आप भी देखिए' 

Advertisement

अदालत तिहाड़ जेल में वीवीआईपी इलाज कराने के लिए जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन को फटकार लगा चुकी है. तिहाड़ जेल के सूत्रों के मुताबिक जैन को उनके कमरे के अंदर सभी सेवाएं प्रदान करने के लिए 10 लोगों को नियुक्त किया गया था. इनमें से 8 लोगों ने विशेष रूप से जैन की व्यक्तिगत जरूरतों का ध्यान रखा, जिसमें कमरे की सफाई, बिस्तर ठीक करना, बाहर का खाना कमरे के अंदर उपलब्ध कराना, मिनरल वाटर, फल, कपड़े आदि की व्यवस्था करना शामिल था. दो अन्य लोग पर्यवेक्षक के रूप में तैनात था. इन 10 लोगों के अलावा, जैन बलात्कार के आरोपी रिंकू से नियमित रूप से शरीर की मालिश करवा रहे थे. यह भी जांच का विषय है कि ये 10 व्यक्ति जेल के कैदी हैं या कोई बाहरी व्यक्ति जो मंत्री से मिलने की खुली छूट रखते थे. हालांकि, आजतक इस VIDEO की पुष्टि नहीं करता है.

Advertisement

इससे पहले बीजेपी ने सत्येंद्र जैन का जेल में मसाज कराते हुए वीडियो शेयर किया था. वीडियो जारी करने के बाद बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा था, ' मीडिया ने जारी किया तिहाड़ का एक और वीडियो! इस बार सत्येंद्र के दरबार में जेल अधीक्षक हैं, जिन्हें अब निलम्बित कर दिया गया है! बच्ची से रेप करने वाले से मालिश और नवाबी खाने के बाद अब ये! यह आप की भ्रष्टाचार चिकित्सा है, लेकिन केजरीवाल जी इसका बचाव करते हैं! क्या वह अब सत्येंद्र जैन को बर्खास्त करेंगे?'

बीजेपी की तरफ से जारी किए गए पिछले वीडियो में सत्येंद्र जैन की सेल के अंदर कई लोगों को दिखाया गया था. उसके बाद जब जेल अधीक्षक आते हैं तो वहां मौजूद लोग, सेल से बाहर निकल जाते हैं. सीसीटीवी फुटेज सितंबर महीने का था. जेल अधिकारी अजीत कुमार को जैन को कथित वीआईपी ट्रीटमेंट के लिए निलंबित कर दिया गया.

मसाज कराते हुए वीडियो आया था सामने

दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन का जेल में मसाज कराते हुए वीडियो सामने आया था, उसके बाद से वह लगातार राजनीतिक दलों के निशाने पर हैं. हाल ही में जैन के कई वीडियो सामने आए हैं. जिनमें वह जेल की सेल में कच्ची सब्जियां और फल खाते नजर आए थे. जैन का ये वीडियो तब सामने आया जब उन्होंने अदालत की ओर इसलिए रुख किया था कि उन्हें धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, खाना नहीं दिया जा रहा है.

Advertisement

दावा- मसाज करने वाला शख्स था रेप का आरोपी

सत्येंद्र जैन का जो सबसे पहला वीडियो सामने आया था, उसमें उन्हें मसाज कराते हुए देखा गया था. सत्येंद्र की सेल में एक कैदी उनकी मसाज कर रहा था और वह लेटकर कुछ दस्तावेज देख रहे थे. ये वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी ने दावा किया था कि मंत्री की मालिश करने वाला शख्स नाबालिग से रेप का आरोपी है. इससे पहले, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आरोप लगाया था कि कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार सत्येंद्र जैन को तिहाड़ जेल के अंदर वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है. वित्तीय जांच एजेंसी ने जेल में दिल्ली के मंत्री के शानदार तरीके से रहने वाले सबूत भी सौंपे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement