दिल्ली शराब घोटाला केस में आबकारी मंत्री और डिप्टी सीएम मनीष सिसोसिया की रविवार को गिरफ्तारी के बाद सियासी माहौल गरमा गया है. आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि सिसोदिया निर्दोष हैं और बदले की राजनीति के कारण उन्हें गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, भाजपा नेता संबित पात्रा ने इस आरोप को खारिज कर दिया है और कहा कि कानून अपना काम कर रहा है. उन्होंने पूछा- नई शराब नीति अच्छी थी तो उसे वापस क्यों लिया.
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने सिसोदिया पर निशाना साधा और कहा- स्कूल जो हिंदुस्तान के भविष्य को गढ़ता है, उस स्कूल के सामने शराब के ठेके खोले जा रहे हैं और उससे कमीशन लिया जा रहा है. अरविंद केजरीवाल आप हमारे देश के बच्चों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. ये वही आम आदमी पार्टी है जो पहले हर दिन लिस्ट निकालती थी कि देश में सबसे भ्रष्ट ये लोग हैं. आज अरविंद केजरीवाल उन लोगों के घर जा रहे हैं जिनको सबसे भ्रष्ट बताया करते थे.
यह मामला आंखें खोल देने वाला है: बीजेपी
बीजेपी ने आगे कहा- आबकारी नीति को मंत्रियों के सामने रखने से पहले आम आदमी पार्टी ने शराब माफिया तक पहुंचाया. जिससे शराब माफिया अपने फायदे की नीतियों को अपना लें और हानि के विषय को बदल दिया जाए. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक शिक्षा मंत्री को आबकारी नीति के लिए गिरफ्तार किया गया. यह आंखें खोलने वाला और चौंकाने वाला मामला है.
पात्रा ने कहा- मनीष सिसोदिया ने बच्चों की जान से खिलवाड़ किया. 2014 से पहले केजरीवाल जी कहते थे कि हम दिल्ली में मोहल्ले-मोहल्ले जाएंगे, औरतों से पूछेंगे कि आप क्या चाहती हैं? अगर महिलाएं कहेंगी कि शराब की दुकानें बंद होनी चाहिए तो बंद कर देंगे. लेकिन सरकार में आने के बाद कमीशन के लिए मंदिर के पास और स्कूलों के पास शराब की दुकानें खोलने का षड़यंत्र किया.
'हमने भ्रष्टाचार पर सवाल पूछे, आज तक जवाब नहीं दिया'
उन्होंने कहा- हमने पूछा कि जिन कंपनियों को ठेके आवंटित नहीं हो सके, उन्हें काली सूची में डालने वाली कंपनियों को ठेके क्यों दिए गए. इसके अलावा, हमने अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के संबंध में कई सवाल पूछे. हालांकि, आप इन सवालों से बचती रही और कोई जवाब देने में नाकाम रही. आप और उसके नेताओं द्वारा आबकारी नीति को वापस लेने का एक भी कारण नहीं बताया गया. आज दिल्ली का बच्चा-बच्चा जानता है कि आम आदमी पार्टी और मनीष सिसोदिया ने अपने कमीशन के चक्कर में शराब के होलसेल कमीशन को 2% से बढ़ाकर 12% किया ताकि आम आदमी पार्टी मोटा पैसा कमा सके.
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा- दिल्ली में शराब घोटाला किया गया था और अब तक हुई गिरफ्तारियों से यह माना जा रहा था कि अंततः मनीष सिसोदिया को भी गिरफ्तार किया जाएगा.
सिर्फ सीबीआई और ईडी ही BJP की सच्ची सहयोगी: TMC
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ'ब्रायन ने भाजपा पर हमला बोला और कहा- विपक्षी नेताओं को निशाना बनाना मायूस जोड़ी का पसंदीदा काम है. अगर मनीष सिसोदिया ने अपने लिए बीजेपी ब्रांड की वॉशिंग मशीन बनवा ली होती तो उन्हें कभी गिरफ्तार नहीं किया जाता. सहयोगी दलों, शिवसेना, अकाली दल, जद (यू), तेदेपा और कई अन्य सभी ने भाजपा को छोड़ दिया है. सीबीआई, ईडी, आईटी ही सच्चे सहयोगी बने हुए हैं.
'मनीष निर्दोष, जनता जवाब देगी, बोले केजरीवाल'
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट किया और कहा- यह लोकतंत्र के लिए काला दिन है. मनीष निर्दोष हैं. उनकी गिरफ्तारी गंदी राजनीति है. उनकी गिरफ्तारी से लोगों में खासा रोष है. जनता सब कुछ देख रही है. जनता अब सब समझ चुकी है और इसका जवाब देगी. इससे हमारी भावना को बढ़ावा मिलेगा और हमारा संघर्ष और मजबूत होगा. पार्टी सांसद संजय सिंह ने कहा कि सिसोदिया की गिरफ्तारी तानाशाही की पराकाष्ठा है.
सिंह ने ट्वीट किया और कहा- मोदी जी, आपने एक अच्छे इंसान और बेहतरीन शिक्षा मंत्री को गिरफ्तार किया है जो सही बात नहीं है. भगवान आपको माफ नहीं करेगा. एक दिन आपकी तानाशाही का अंत निश्चित रूप से होगा. आम आदमी पार्टी (आप) की प्रवक्ता और विधायक आतिशी ने कहा कि सिसोदिया को पार्टी और उसके नेता अरविंद केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता के कारण गिरफ्तार किया गया है. यह लोकतंत्र के लिए काला दिन है. कई बच्चों का भविष्य संवारने वाले दुनिया के सबसे अच्छे शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को बीजेपी की सीबीआई ने झूठे केस में गिरफ्तार कर लिया है. आम आदमी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा- बीजेपी ने राजनीतिक बदले की भावना से यह गिरफ्तारी की है.
कांग्रेस ने केजरीवाल को मास्टरमाइंड बताया
वहीं, दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अनिल चौधरी ने आरोप लगाया कि आप ने धन इकट्ठा करने के लिए शक्ति का इस्तेमाल किया और कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी गिरफ्तार किया जाना चाहिए क्योंकि वह भ्रष्ट सौदे के मास्टरमाइंड थे.
8 घंटे पूछताछ के बाद सिसोदिया गिरफ्तार
इससे पहले रविवार सुबह मनीष सिसोदिया राज घाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. सिसोदिया अपने समर्थकों के साथ सीबीआई के सामने पेश होने पहुंचे और आशंका जताई कि उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है. बताते चलें कि सिसोदिया को 2021-22 के लिए अब रद्द की जा चुकी आबकारी नीति के विभिन्न पहलुओं पर लगभग आठ घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है. जांच एजेंसी का कहना है कि इसके निर्माण और कार्यान्वयन दोनों में अनियमितताएं थीं, जिसका उद्देश्य आम आदमी पार्टी से जुड़े लोगों को लाभ पहुंचाना था.
aajtak.in