BJP MLA ने की सुल्तानपुर जिले का नाम बदलने की मांग, CM योगी को लिखे पत्र में दिया ये तर्क

UP News: यूपी के सुल्तानपुर जिले का नाम बदलने की मांग एक बार फिर उठी है. बीजेपी विधायक विनोद सिंह ने सुल्तानपुर का नाम बदल कर कुशभवनपुर करने को लेकर सीएम योगी को पत्र लिखा है.

Advertisement
बीजेपी विधायक विनोद सिंह (फोटो- Twitter/@VinodSinghSLN) बीजेपी विधायक विनोद सिंह (फोटो- Twitter/@VinodSinghSLN)

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 11 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:08 AM IST
  • सुल्तानपुर जिले का नाम बदलने की मांग
  • BJP विधायक ने CM योगी को लिखा पत्र

UP News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले का नाम बदलने की मांग की गई है. यह मांग भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक विनोद सिंह ने की है. उन्होंने सुल्तानपुर जिले का नाम बदल कर कुशभवनपुर करने की मांग की है. इसके लेकर विधायक विनोद सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख कर यह सिफारिश की है.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के पहले कार्यकाल में कई जिलों के नाम बदल गए. इलाहाबाद का नाम बदल कर प्रयागराज किया गया. तो वहीं, फिरोजाबाद का नाम बदल कर चंद्रनगर करने को लेकर कोशिशें जारी हैं. इसको लेकर फिरोजाबाद की जिला पंचायत ने एक प्रस्ताव को भी पास कर दिया है.

Advertisement

नाम बदलने के पीछे दिया ये तर्क

सुल्तानपुर का नाम बदलने को लेकर विधायक विनोद सिंह ने सीएम योगी को लिखे पत्र में लिखा है कि सुल्तानपुर जिला अयोध्या और प्रयाराज पवित्र धामों के बीच स्थित है. सुल्तानपुर में धोपाप मकरी कुंड, सीता कुंड, बिजेथुआ जैसे महत्वपूर्ण पौराणिक स्थल हैं. इस तथ्य के प्रमाणिक साथ हैं. हम सब के आराध्य भगवान राम के कनिष्ठ पुत्र कुश ने इस जनपद को अपनी राजधानी बनाया था और इसका नामकरण कुशभवनपुर के रूप में किया था. 

बाद में खिलजी बादशाह ने अपनी संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए जनपद का नाम बदल कर सुल्तानपुर कर दिया. आज प्रजातांत्रिक युग में ‘सुलतान’ जैसे नाम जनता की आंखों में खटकते हैं. इसे बदलवाने हेतु कई बार जन आंदोलन हुए हैं. ज्ञापन दिए गए हैं. जनता के लिए यह एक संवेदनशील मुद्दा बना हुआ है. इसलिए जन-भवनाओं को ध्यान में रखते हुए जनपद का नाम सुल्तानपुर का नाम बदलकर कुशभवनपुर कर दिया जाए.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement