'थोड़ी भी शर्म है तो राहुल गांधी...', लोकसभा में कांग्रेस पर बीजेपी का हल्ला बोल

राहुल गांधी ने लंदन में भारतीय लोकतंत्र, लोकतांत्रिक व्यवस्था को लेकर टिप्पणी करते हुए सरकार को घेरा था. राहुल गांधी के इन बयानों को लेकर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने हल्ला बोल दिया है. बीजेपी ने राहुल गांधी के बयान की निंदा करते हुए कहा है कि उन्हें संसद माफी मांगने के निर्देश दिए जाएं.

Advertisement
लंदन में राहुल गांधी के बयान पर संसद में हंगामा लंदन में राहुल गांधी के बयान पर संसद में हंगामा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की हंगामेदार शुरुआत हुई है. सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का नेतृत्व कर रही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राहुल गांधी के खिलाफ हल्ला बोल दिया. संसद के दोनों सदनों में राहुल गांधी के बयान पर हंगामे के बाद कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी. 

Advertisement

लोकसभा में  कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी सांसदों ने राहुल गांधी माफी मांगों के नारे लगाने शुरू कर दिए. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि राहुल गांधी जो इसी सदन के सांसद हैं, उन्होंने लंदन में जाकर भारत को बदनाम करने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने लंदन में कहा है कि भारत में लोकतांत्रिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है और विदेशी ताकतों को आकर भारत में लोकतंत्र को बचाना चाहिए.

राजनाथ सिंह ने इसे भारत की गरिमा और लोकतंत्र को गहरी चोट पहुंचाने की कोशिश बताया और कहा कि राहुल गांधी को संसद में आकर माफी मांगने के निर्देश दिए जाएं और सदन की ओर से उनके बयान की निंदा की जानी चाहिए. राजनाथ सिंह के बयान के बाद स्पीकर ओम बिरला ने प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू करने के लिए कहा लेकिन बीजेपी और विपक्ष, दोनों ही खेमों के सदस्य आमने-सामने आ गए और नारेबाजी करने लगे.

Advertisement

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने राहुल गांधी के लंदन में बयान की आलोचना की और कहा कि जब इमरजेंसी के दौरान मौलिक अधिकार तक सस्पेंड कर दिया गया था, तब लोकतंत्र कहा था. जब मनमोहन सिंह की सरकार में ऑर्डिनेंस फाड़ कर फेंक दिया गया था, तब क्या हुआ था. उन्होंने राहुल गांधी के बयान की निंदा करते हुए कहा कि वे लंदन जाकर यूरोप और अमेरिका से भारत के लोकतंत्र में हस्तक्षेप करने की मांग करते हैं, हम इसकी निंदा करते हैं.

राजनाथ सिंह ने राहुल गांधी को घेरा

प्रह्लाद जोशी ने कहा कि हम आलोचना स्वीकार करते हैं लेकिन बाहर जाकर कोई दूसरे देशों से हस्तक्षेप की मांग करता है तो हम इसकी निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी में थोड़ी भी शर्म बची है तो उन्हें सदन में आकर माफी मांगनी चाहिए. इस दौरान कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के सांसद वेल में आ गए और नारेबाजी करने लगे.

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला बार-बार सदस्यों से अपनी सीट पर जाने और सदन की कार्यवाही चलने देने की अपील की लेकिन इसका कोई असर नहीं पड़ा. हंगामे के कारण स्पीकर ओम बिरला ने दोपहर 2 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी. वहीं, राज्यसभा में भी इसी मसले को लेकर जमकर हंगामा हुआ.

Advertisement

लोकतंत्र क्या है, राहुल को समझने की जरूरत

राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने कहा कि बड़े ही शर्मनाक तरीके से विपक्ष के एक नेता दूसरे देश में जाकर भारत के लोकतंत्र को लेकर अनाप-शनाप बातें कर रहे हैं. उन्होंने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि संसद को लेकर, सेना को लेकर, प्रेस को लेकर, सिक्योरिटी एजेंसी, चुनाव आयोग को लेकर गलत बयान दिए गए.

ये भी पढ़ेंराहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी का हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित 

पीयूष गोयल ने कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी है. लोकतंत्र क्या है, ये उन्हें समझने की जरूरत है. पीयूष गोयल ने राहुल गांधी पर हमला बोला और विपक्ष पर आरोप लगाया कि जब पूरी दुनिया में भारत के लोकतंत्र का गुणगान हो रहा है. विपक्ष ने गलत छवि पेश करने की रणनीति तय कर ली है. राज्यसभा में सदन के नेता ने इमरजेंसी का जिक्र करते हुए राहुल गांधी पर हमला बोला और कहा कि जब नेता सरकार के कानून की प्रति मीडिया के सामने फाड़ देते हैं, तब लोकतंत्र खतरे में है.

खड़गे ने किया पलटवार

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सदन के नेता पीयूष गोयल के बयान की निंदा की. उन्होंने कहा कि जो सदन का सदस्य नहीं है, उसको लेकर टीका-टिप्पणी करना ठीक नहीं है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यहां क्या चल रहा है, पूरी दुनिया जानती है. उन्होंने कार्यवाही स्थगित किए जाने के बाद कहा कि कोई नोटिस नहीं, कोई रूल नहीं और जैसे एक डिक्टेटर देश को चलाता है, वैसे ही काम कर रहे हैं.

Advertisement

मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी की ओर से विदेश में भारत को लेकर कही गई बातों के चार उदाहरण दिए और कहा कि आज राज्य सभा में सदन के नेता ने एक सवाल उठाया और वो जो सवाल उन्होंने उठाया था, उससे सदन का कोई संबंध नहीं था. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने बाहर कहा था, उसको वे राज्यसभा में उठा रहे हैं. ये नियमों के तहत गलत है.

खुद लोकतंत्र खत्म कर रहे हैं- खड़गे

राज्यसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि हमारे चेयरमैन साहब रूल्स की बात हैं और यहां एक दूसरे हाउस के लीडर का जिक्र कर उनके (राहुल गांधी के) भाषण को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया. उन्होंने पीयूष गोयल पर अभद्र भाषा का उपयोग करने का भी आरोप लगाया. खड़गे ने कहा कि वे खुद यहां लोकतंत्र को कुचल रहे हैं.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि जिनको गंदगी करनी थी वे गंदगी करके चले गए. हम सफाई कर रहे हैं. खड़गे ने कहा कि अरे गंदगी तो आप कर रहे हैं. खुद तो लोकतंत्र को खत्म कर रहे हैं और यहां बचाने की बात कर रहे हैं. उन्होंने राहुल गांधी के बयान पर हंगामे को अडानी मुद्दे पर जेपीसी की मांग से ध्यान भटकाने की कोशिश बताया और कहा कि कि सदन की कार्यवाही शुरू होते ही इन्होंने बोल लिया. हमें तो दो मिनट भी टाइम नहीं मिला.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement