बंगाल: BJP छोड़ TMC में वापस जाएंगे? अफवाहों पर सुनें मुकुल रॉय का जवाब

बीजेपी नेता मुकुल रॉय  ने इन अटकलों को खारिज किया है. उन्होंने खुद को बीजेपी का सिपाही बताते हुए एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है, बतौर बीजेपी सिपाही राज्य में लोकतंत्र वापस स्थापित करने के लिए मेरी लड़ाई जारी रहेगी. मैं सभी से अपील करता हूं कि लोग ऐसी अफवाहों पर विराम लगाएं.

Advertisement
बीजेपी नेता मुकुल रॉय. (फाइल फोटो) बीजेपी नेता मुकुल रॉय. (फाइल फोटो)

सूर्याग्नि रॉय

  • कोलकाता,
  • 08 मई 2021,
  • अपडेटेड 4:02 PM IST
  • TMC में वापसी की अटकलों को मुकुल रॉय ने किया खारिज
  • खुद को बताया बीजेपी का सिपाही
  • 'राज्य में लोकतंत्र स्थापित करने के लिए लड़ाई जारी रहेगी'

बंगाल में टीएमसी की जीत के बाद से इस बात की चर्चा तेज है कि चुनाव से पहले टीएमसी से बीजेपी में शामिल हुए कई नेता वापस तृणमूल कांग्रेस में जा सकते हैं. कृष्णानगर साउथ से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतने वाले मुकुल रॉय को लेकर भी अटकलें तेज थीं कि वह वापस टीएमसी में जा सकते हैं.

बीजेपी नेता मुकुल रॉय  ने इन अटकलों को खारिज किया है. उन्होंने खुद को बीजेपी का सिपाही बताते हुए एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है, "बतौर बीजेपी सिपाही राज्य में लोकतंत्र वापस स्थापित करने के लिए मेरी लड़ाई जारी रहेगी. मैं सभी से अपील करता हूं कि लोग ऐसी अफवाहों पर विराम लगाएं. मैं अपने राजनीतिक मार्ग को लेकर संकल्पित हूं."

Advertisement

दरअसल, कृष्णानगर दक्षिण से जीतने के बाद मुकुल रॉय विधानसभा से जल्दी निकल गए थे और विधायकों से मुलाकात के लिए वहां नहीं रुके थे. इसके बाद से मुकुल रॉय की टीएमसी में वापसी की अटकलें सामने आई थीं.

इसके अलावा अफवाह का एक कारण यह भी था कि बंगाल में विपक्ष के नेता के नाम के तौर पर मुकुल रॉय के नाम को आगे नहीं बढ़ाया गया. बंगाल में विपक्ष के नेता के तौर पर जो नाम फिलहाल चर्चा में है वो  नंदीग्राम से विधायक और बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी का है.हालांकि बीजेपी ने अभी विपक्ष के नेता का चुनाव नहीं किया है.

बता दें कि बंगाल विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी को जीत की उम्मीद थी. टीएमसी के कई नेताओं के चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल होने से जीत की उम्मीद को और बल मिला था. हालांकि चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद बीजेपी के हाथ निराशा लगी. टीएमसी  ने यहां जीत हासिल की और बंगाल की कमान एक बार फिर ममता बनर्जी के हाथ में है.

ये भी पढ़ें-

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement