असम में 'बाल विवाह' पर पहरा, दूल्हे पर POCSO एक्ट में होगी FIR, कैबिनेट मीटिंग में सरकार का फैसला

असम के सीएम हिमंत सरमा की अध्यक्षता में सोमवार को कैबिनेट की मीटिंग हुई. इसमें खासतौर पर बाल विवाह को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. सीएम सरमा ने बताया कि 14 साल से कम उम्र की लड़कियों से शादी करने वाले पुरुषों के खिलाफ अब POCSO अधिनियम के तहत भी एफआईआर दर्ज की जाएगी. उन्होंने बताया कि बाल विवाह को रोकने के लिए सचिव को जिम्मेदार बनाया गया है.

Advertisement
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी. असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:06 PM IST

असम में हिमंत बिस्वा सरमा कैबिनेट ने सोमवार को राज्य में 14 साल से कम उम्र की लड़कियों से शादी करने के मामले में बड़ा फैसला लिया है. मंत्रिमंडल ने नाबालिग लड़कियों से शादी करने वाले पुरुषों के खिलाफ 'यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण कानून' (POCSO) के तहत केस दर्ज करने का फैसला किया है. इसके साथ ही गांव स्तर तक निगरानी के लिए अफसरों को तैनात करने का ऐलान किया है. इस संबंध में खुद मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने जानकारी दी है.

Advertisement

सीएम ने कहा कि असम में मातृ और शिशु मृत्यु की उच्च दर है और इसका प्राथमिक कारण बाल विवाह है. सरमा ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा- राज्य में औसतन 31 प्रतिशत शादियां 'कम उम्र' में होती हैं. मुख्यमंत्री ने कहा- 14 से 18 साल की लड़कियों से शादी करने वाले पुरुषों पर बाल विवाह निषेध अधिनियम, 2006 के तहत मुकदमा चलाया जाएगा और इस कानून के तहत उनके खिलाफ जरूरी कदम उठाए जाएंगे.

राज्यभर में की जाएगी बड़े स्तर पर कार्रवाई

सीएम सरमा ने आगे कहा कि पुलिस को राज्यभर में बाल विवाह के खिलाफ व्यापक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि हर गांव में एक बाल संरक्षण अधिकारी नियुक्त किया जाएगा. ग्राम पंचायत सचिव का यह कर्तव्य होगा कि वे अपने क्षेत्र में होने वाले किसी भी बाल विवाह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएं. उन्होंने कहा कि असम पुलिस अगले 15 दिनों में राज्यभर में बाल विवाह के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान शुरू करेगी.

Advertisement

शाहरुख खान ने सीएम हिमंत को किया फोन 

हिमंत ने पठान मूवी को लेकर एक्टर शाहरुख खान से बातचीत होने के संबंध में भी बयान दिया है. उन्होंने कहा- मैं अपने समय के फिल्मी सितारों को जानता हूं. मैं शाहरुख को नहीं जानता था. उन्होंने एक संदेश भेजा और अपना परिचय दिया- 'मैं शाहरुख खान हूं. मैं आप से बात करना चाहता हूं.' मेरे पास तब समय नहीं था, इसलिए बाद में रात के 2 बजे हमने बात की और मैंने उनसे कहा कि असम में कोई गड़बड़ी नहीं होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement