आंध्र प्रदेशः चंद्रबाबू नायडू पर रैली के दौरान पथराव, नाराज होकर धरने पर बैठ गए पूर्व सीएम

आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम और टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू पर तिरुपति में एक रैली के दौरान पत्थर फेंकने का मामला सामने आया है. नायडू ने खुद एक पत्थर भी दिखाया. इसके बाद नाराज होकर नायडू सड़क पर ही धरने पर बैठ गए.

Advertisement
चंद्रबाबू नायडू ने पत्थर भी दिखाया चंद्रबाबू नायडू ने पत्थर भी दिखाया

आशीष पांडेय

  • तिरुपति,
  • 13 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 2:08 AM IST
  • तिरुपति में रैली करने गए थे चंद्रबाबू नायडू
  • नाराज होकर सड़क पर ही बैठ गए नायडू

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू पर कथित तौर पर पत्थर फेंकने का मामला सामने आया है. नायडू सोमवार को तिरुपति में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि तभी रैली के दौरान उनके ऊपर पत्थर फेंके गए. चंद्रबाबू नायडू ने रैली में उन पर फेंका गया पत्थर खुद एक हाथ में उठाकर दिखाया. इस पथराव में टीडीपी के एक कार्यकर्ता को चोट भी पहुंची है.

Advertisement

दरअसल, तिरुपति लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. यहां 17 अप्रैल को वोटिंग होगी. इसके चुनाव प्रचार के लिए ही आज चंद्रबाबू नायडू यहां पहुंचे थे. उसी समय उनके ऊपर पत्थर फेंकने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद चंद्रबाबू नायडू स्टेज से उतरकर सड़क पर धरने पर ही बैठ गए. बताया जा रहा है कि घटना को लेकर उनकी पुलिस से भी बहस हुई.

तिरुपति लोकसभा सीट से 2019 में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के बल्ली दुर्गा प्रसाद राव जीते थे. उन्होंने टीडीपी के पनबाका लक्ष्मी को 2 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया था. पिछले साल 16 सितंबर को कोरोना से उनका निधन हो गया. इसके बाद ये सीट खाली हो गई थी. उपचुनाव में टीडीपी ने दोबारा पनबाका लक्ष्मी को उतारा है, जबकि वाईएसआर कांग्रेस की तरफ से डॉ. एम. गुरुमूर्ति मैदान में हैं. यहां 17 अप्रैल को वोटिंग होगी और 2 मई को नतीजे आएंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement