समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर से बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने यूपी चुनाव को लेकर कहा कि 2022 की लड़ाई देश और संविधान बचाने की है. यूपी में जो हालात पैदा हुए हैं उसके लिए यहां की सरकार जिम्मेदार है. भारतीय जनता पार्टी सबसे ज्यादा झूठ बोलती है. बीजेपी को पता नहीं की महंगाई कहां है, डीजल, पेट्रोल, खाद, बिजली सब महंगा है. जीरो टॉलरेंस की बात करने वालों की पुलिस बताए कि गोरखपुर में क्या हुआ? सीएम जाकर वापस आते हैं तो वहां हत्या हो जाती है. पुलिस घर या होटल में जाकर लोगों को पीट पीट कर मार डालती है. लेकिन पीएम रिपोर्ट सरकार कैसे छिपा पाएगी?
अखिलेश यादव ने कहा कि अधिकारी भी सरकार की तरह झूठ बोलते हैं. लखनऊ, नोएडा, झांसी में हत्याएं हुईं. सबसे ज्यादा फेक एनकाउंटर और कस्टोडियल डेथ यूपी में हुई. अपराधी अभी भी फरार है. लगता है सरकार ने ही पूरे सिस्टम को फेल कर दिया है. कोई आईपीएस फरार कैसे हो सकता है? रक्षा करने वाली पुलिस आज लोगों को मार रही है और सरकार उस हत्यारी पुलिस को बचा रही है.
और पढ़ें- गोरखपुर कांडः ये मनीष गुप्ता की मौत नहीं, बल्कि सिस्टम का मर जाना है
इमरान मसूद की बयान पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि सपा ही बीजेपी को हरा सकती है और हमलोग पूरी तरह से इसके लिए तैयार हैं. लेकिन जब सरकार अधिकारी का इस्तेमाल चुनाव जीतने के लिए करेगी तो उन पर कार्यवाई कैसे होगी? उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस कप्तान बीजेपी का रिश्तेदार है. इसलिए बीजेपी के दवाब में जानबूझ कर उसे फरार बताया जा रहा है. यूपी की कानून व्यवस्था खराब करने वाली बीजेपी सरकार ही है. सुनने में आया है कि बीजेपी ने ही पंजाब में झगड़ा लगाया है.
अखिलेश यादव ने ओवैसी द्वारा मुसलमानों को हक नहीं दिए जाने पर कहा की सपा सबके हक की लड़ाई लड़ती है. इसलिए यूपी में सपा की सरकार ही बनेगी. सरकार बैलेट पेपर से चुनाव कराए. अमेरिका में भी ईवीएम से चुनाव नहीं होता. वहीं निर्मला सीतारमण पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री, पेट्रोल को जीएसटी में क्यों नहीं ला रही? जीएसटी काउंसिल में सबसे ज्यादा लोग बीजेपी के है फिर भी ये हाल है.
अभिषेक मिश्रा