कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कैलाश मानसरोवर यात्रा से लौटने के बाद सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचे हैं. इस बार यहां राहुल को शिवभक्त के तौर पर प्रोजेक्ट किया जा रहा है.
राहुल के अमेठी पहुंचने पर बम भोले के नारों के बीच राहुल गांधी का स्वागत किया गया है. मंच पर भगवान शंकर की तस्वीर रखी गई .
राहुल ने यहां पर शिवमंदिर में पूजा अर्चना की, इस दौरान भारी संख्या में कांवड़िए भी मौजूद रहे. राहुल ने इन भोले के भक्तों से मुलाकात भी की.
राहुल गांधी से जब से कैलाश मानसरोवर की यात्रा से लौटे हैं, तब से कार्यकर्ता उन्हें शिवभक्त के तौर पर प्रोजेक्ट करने में लगे हैं. राहुल की रैलियों और सभाओं में अब बम-बम भोले के नारे भी गूंजने लगे हैं.
अमेठी में राहुल गांधी के स्वागत में भगवान की शिव मूर्ति के साथ लगाया गया है. इनमें कैलाश मानसरोवर की यात्रा के बाद आने के स्वागत का जिक्र किया गया है. राहुल गांधी को शिवभक्त बताया गया है.
राहुल गांधी ने दुर्गम रास्तों से होकर कैलाश मानसरोवर की यात्रा पूरी की थी. यहां उन्होंने काफी जोश दिखाते हुए समय से पूर्व ही अपनी यात्रा को पूरा कर लिया था.
राहुल गुजरात चुनाव के बाद से ही सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर चल रहे हैं. इसी दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने खुद को शिवभक्त बताया था.
गुजरात में प्रचार के दौरान राहुल के गले रुद्राक्ष की माला भी दिखी थी. माना जा रहा है कि आगामी चुनाव के लिए कांग्रेस बीजेपी का काट ढूंढ़ने के लिए खुद को हिन्दुओं के करीब लाने की कोशिशों में जुट गई है.