Advertisement

भारत

मूंगफली बेचता था तेलगी, एक रात में बार गर्ल पर उड़ाए 93 लाख

aajtak.in
  • 27 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST
  • 1/5

20 हजार करोड़ के फर्जी स्टांप पेपर घोटाले का दोषी अब्दुल करीम तेलगी की बेंगलुरु के अस्पताल में मौत हो गई है. बताया जाता है कि तेलगी अपनी काली कमाई पर अय्याशी तो करता ही था, लेकिन उसके कुछ शौक ऐसे भी थे जिस पर वह  रातों-रात लाखों रूपए उड़ा देता था.

  • 2/5

तेलगी के बारे में एक किस्सा यह भी मशहूर है कि उसने एक रात में करीब 93 लाख से ज्यादा रूपए एक बार गर्ल पर उड़ा दिए थे. टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक, पुलिस इंटेरोगेशन में तेलगी ने यह बताया था कि वह अपनी ज्यादातर कमाई का हिस्सा वर्ली की एक बार गर्ल पर उड़ा देता था. उसे डांस बार जाने की लत थी.

  • 3/5

बताया जाता है कि बार जाना और पैसे लुटाना तेलगी का रूटीन हुआ करता था. कहा जाता है कि एक बार तेलगी ने बार गर्ल पर इतने पैसे उड़ाए कि रातों-रात उस बार गर्ल की किस्मत बदल गई और वह करोड़पति बन गई.

Advertisement
  • 4/5

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब्दुल करीम तेलगी किसी जमाने में स्टेशन पर मूंगफली बेचता था, इसके बाद 1990 के दशक में वह दुबई चला गया था. वहां से भारत लौटने के बाद उसने स्टाम्प बेचने का काम शुरू किया और धीरे-धीरे फर्जी स्टाम्प बेचकर करोड़ों का घोटाला खड़ा कर दिया.

  • 5/5

आपको बता दें कि अब्दुल करीम तेलगी के घोटाले का राज खुलने के बाद कई दिनों तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर था. उस वक्त एक डांस से ही पुलिस को उसके अजमेर में होने की टिप मिली थी, जिसके आधार पर उसे अरेस्ट किया गया था.

Advertisement
Advertisement