यूट्यूबर एल्विश यादव का हील ही में सांप जहर मामले में गिरफ्तारी हुई है. एल्विश पर सांप के जहर की सप्लाई का आरोप लगा है और एल्विश ने अपना गुनाह कबूला भी है. बीते दिन पूछताछ में एल्विश ने कबूल किया कि वो सांप जहर मामले में लिप्त आरोपियों से पहले भी मिल चुके हैं. एल्विश पर NDPS एक्ट के तहत कई गंभीर धाराएं लगाई गई हैं.