दिल्ली एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने एक महिला की तलाशी ली और उससे करीब 107 कैप्सूल बरामद किए. इन कैप्सूल में हेरोइन भरी हुई थी. वह बैग में हेरोइन से भरे इन कैप्सूल को छिपाकर हिंदुस्तान लाई थी. आरोपी महिला युगांडा के एन्तेबे से शारजाह होते हुए दिल्ली पहुंची थी. तलाशी के दौरान उसके पास से साढ़े 7 करोड़ की हेरोइन बरामद की गई. देखें