दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में बहस हुई. जस्टिस अभय एस ओक की अध्यक्षता में बेंच ने प्रदूषण पर कड़ी टिप्पणी की. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट पेश की. रिपोर्ट में कहा गया है कि परामर्श के बाद विस्तृत योजना तैयार की गई है और राष्ट्रीय मानक से कड़ी पाबंदियां दिल्ली में लागू हो रही हैं.