टूल किट मामले में आजतक को दिल्ली पुलिस सूत्रों से एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है. जानकारी के मुताबिक पुलिस की नजर में टूल किट में निकिता का रोल ज्यादा बड़ा था. दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक निकिता एक कमिटेड ऑपरेटर है. यानी वो सिर्फ यूं इसमें शामिल नहीं हुई थी बल्कि वो इसे लेकर समर्पित आंदोलनकारी थी. निकिता और पीटर फ्रेडरिक के बीच हुए Whatsapp से पुलिस इस नतीजे पर पहुंची है. चैट के दौरान पीटर पूछता है कि कौन-सा वीपीएन बेहतर होगा. इस पर निकिता कहती है शांतनु के लिए प्रोटॉन ही सही होगा क्योंकि साइबर घोस्ट में सेंध लग चुकी है. देखें कार्यक्रम, मीनाक्षी कंडवाल के साथ.