पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले हिंसा, बमबाजी और मारपीट की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. इस बीच 24 परगना से टीएमसी नेताओं के बीच बमबाजी की खबरें भी आईं. यहां टीएमसी के नेता-कार्यकर्ता आपस में ही बम से हमला करते नजर आए. बताया जा रहा है कि पंचायत चुनाव में नामांकन को लेकर विवाद बढ़ा था.
West Bengal continued to witness electoral violence on Tuesday as a clash erupted between the ruling Trinamool Congress workers. Watch this video to know more.