दिल्ली में भीषण गर्मी और पानी की किल्लत के बीच लोगों का गुस्सा बढ़ रहा है. लोग घंटों तक टैंकर का इंतजार कर रहे हैं. उधर, दिल्ली सरकार का आरोप है कि हरियाणा ने दिल्ली के हिस्से के पानी में कटौती कर दी है, जिससे पानी समय पर नहीं पहुंच पाया. वहीं, बीजेपी केजरीवाल सरकार को दोषी ठहरा रही है.