चुनाव आयोग पर घमासान मचा हुआ है और विपक्ष ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस ने वोटर गड़बड़ी के मामले को देशव्यापी अभियान के तौर पर रखने का ऐलान किया है. इससे पहले, तेजस्वी यादव ने चुनाव बहिष्कार की बात फिर दोहराई है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बिहार आ रहे हैं, उनसे बातचीत के बाद जनता का मूड समझकर बहिष्कार पर निर्णय लिया जाएगा.