रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का विमान दिल्ली में उतरने वाला है. वे शाम 6 बजे 30 घंटे के भारत दौरे पर आएंगे. यूक्रेन के साथ चल रही जंग के बाद यह उनका पहला भारत दौरा है. यह दौरा भारत और रूस के बीच रणनीतिक साझेदारी के 25 साल पूरे होने के मौके पर हो रहा है. वर्तमान जियोपॉलिटिकल परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए पुतिन का यह दौरा विशेष माना जा रहा है. दोनों देशों के बीच मजबूत दोस्ती है और इस दौरे के बाद यह और भी खास हो जाएगी.