हरियाणा के नूंह में पार्किंग को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई. यह विवाद गाड़ी खड़ी करने को लेकर शुरू हुआ था. आरोप है कि एक युवक ने सड़क के बीच में कार खड़ी कर दी थी, जिसे हटाने को कहने पर झगड़ा बढ़ गया. दूसरे गांव के युवक ने कार से निकलकर कांच की बोतल दूसरे युवक के सर में मार दी, जिसके बाद हिंसा भड़क उठी.