सावन के पावन महीने में चल रही पवित्र कांवड़ यात्रा के दौरान हिंसा, बवाल और तोड़फोड़ की तस्वीरें सामने आई हैं. उत्तर प्रदेश के मेरठ, गाजियाबाद और कानपुर में जबरदस्त हंगामा हुआ है. मेरठ में कांवड़ियों ने एक स्कूल बस में तोड़फोड़ की. गाजियाबाद में टैक्सी और कार को नुकसान पहुंचाया गया. कानपुर में कांवड़ियों की पुलिस से झड़प हो गई और थाने में तोड़फोड़ की गई.