विजमा यादव मामले में समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक पूजा पाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन में खुलकर अपना रुख जाहिर किया है. पूजा पाल ने बताया कि विजमा यादव के सुरक्षा की मांग करने पर सीेम योगी ने कहा कि चाहे बेटी पक्ष की हो या विपक्ष की उनका कर्तव्य है बेटी की रक्षा करना और वो जरुर करेंगे.