मैदान से पहाड़ तक भारी बारिश और बाढ़ ने हाहाकार मचा रखा है. उत्तराखंड में भारी बारिश के अलर्ट के बीच नदी-नाले उफान पर हैं. उत्तरकाशी जिले के धराली में बादल फटने और फ्लैश फ्लड से आई तबाही के बाद सातवें दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अब तक 1300 से ज्यादा लोगों को धराली से निकाला गया है, जबकि 100 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका है.