उत्तर प्रदेश में मेट्रो रेल के संचालन को लेकर सियासत तेज हो गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि उनकी सरकार बनने से पहले प्रदेश के किसी भी शहर में मेट्रो रेल नहीं थी और बीजेपी सरकार में ही यूपी में मेट्रो चली. इस दावे पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पलटवार किया. उन्होंने इस दावे को 'झूठ' बताते हुए अखबारों की कटिंग और तस्वीरें साझा कीं.