केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जीएसटी सुधारों पर बात की. उन्होंने बताया कि पूरे देश में व्यापारी वर्ग इन सुधारों से खुशी व्यक्त कर रहा है. कांग्रेस पार्टी के कुछ नेताओं की टिप्पणी पर मंत्री ने कहा कि देश के अधिकांश लोग जब किसी विषय पर खुशी व्यक्त कर रहे हों, देश के लोग उत्साहित हों, ऐसे हर अवसर पर कांग्रेस पार्टी और विशेष रूप से उनके 'महाराज कुमार' उस विषय पर संशय पैदा करते हैं.