दिल्ली ब्लास्ट मामले में गिरफ्तार आतंकवादी उमर के साथी जसीर बिलाल को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. जानकारी मिली है कि उमर लंबे समय से जसीर को आत्मघाती हमले के लिए उकसा रहा था, लेकिन जसीर ने इस्लाम में खुदकुशी को हराम बताते हुए यह कदम उठाने से मना कर दिया. माना जा रहा है कि जब जसीर इस हमले के लिए राजी नहीं हुआ तो उमर ने खुद ही फरीदाबाद में धमाका करने का फैसला लिया.