खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ एक्शन लेने की जगह अब कनाडा ने भारत को ही आंखें दिखाना शुरू कर दिया है. कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार के कनेक्शन को लेकर सवाल उठाए हैं. यह बात उन्होंने कनाडा की संसद (House of commons) में कही है. ट्रूडो ने निज्जर को कनाडा का नागरिक बताते हुए इस मामले में वहां की सुरक्षा एजेंसियों के जांच करने की बात भी कही है.