फरीदाबाद के बसंतपुर इलाके में यमुना की बाढ़ ने एक ही परिवार के ससुर और दामाद की जान ले ली. यमुना के बढ़ते जलस्तर ने नोएडा के सेक्टर 135 और आसपास के गांवों को प्रभावित किया है. करोड़ों के फार्म हाउस जलमग्न हैं. हजारों लोग पुश्ता पर टेंट लगाकर रह रहे हैं.