क्या तांडव की टीम गिरफ्तार होगी? ये इस वक्त बड़ा सवाल है क्योंकि लखनऊ के बाद वेब सीरीज की टीम के खिलाफ आज ग्रेटर नोएडा में भी FIR दर्ज की गई है. इस बार मुकदमे में सैफ अली खान और डिंपल कपाड़िया का भी नाम है. कल तांडव की टीम ने माफी मांग ली थी लेकिन विवाद माफी से खत्म नहीं हुआ और शहर-शहर मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं. वेब सीरीज पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के अलावा जातिवाद और राजनीतिक विवाद खड़ा करने का भी आरोप है. यही वजह है कि मामला माफी से ठंडा पड़ता नहीं दिख रहा है. कब थमेगा सियासी बवाल, देखें खास कार्यक्रम, मीनाक्षी कंडवाल के साथ.